भागलपुर के गांवों में विकसित होगी टाउनशिप, DM ने मुखियाओं के साथ बैठक कर बनाई योजना

भागलपुर में ग्रामीण टाउनशिप विकसित करने की योजना पर डीएम ने प्रगतिशील मुखियाओं के साथ बैठक की. यह टाउनशिप गांव में 22.9 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी.

By Anand Shekhar | November 27, 2024 9:10 PM
feature

भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों के प्रगतिशील मुखियाओं के साथ बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में क्षेत्र विकास योजना के तहत गांव में टाउनशिप विकसित करने को लेकर बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि प्रगतिशील किसानों और ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र विकास योजना के तहत गांव में टाउनशिप विकसित किया जा सकता है. इसके लिए सरकारी, अर्धसरकारी संस्था या किसानों द्वारा एक स्थान पर उपलब्ध 22.9 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी.

टाउनशिप में क्या-क्या होगा

ग्रामीण टाउनशिप के लिए प्रगतिशील किसान और ग्रामीण मिलकर एक सोसायटी बनाएंगे, जो इसके प्रबंधन की निगरानी करेगी. ग्रामीण टाउनशिप में प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र के साथ सामुदायिक भवन, व्यावसायिक बाजार, नौ मीटर चौड़ी सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और बिजली कनेक्शन होगा. इसे सरकार विकसित करेगी. इस पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी निर्माण कार्यों के लिए एक मॉडल बनाया गया है.

गांव के आसपास का क्षेत्र भी होगा विकसित

गांव में टाउनशिप विकसित होने के बाद उसके आसपास का क्षेत्र भी विकसित होगा. मुखियाओं ने इसे गांव के विकास के लिए एक बेहतरीन परियोजना बताया. उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को शामिल कर एक सोसायटी बनाने का प्रयास करेंगे, जो ग्रामीण टाउनशिप के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराएंगे. बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक और प्रत्येक प्रखंड से एक प्रगतिशील मुखिया मौजूद थे.

Also Read :Bihar: तेजस्वी को है सीएम नीतीश की चिंता, बोले- मुख्यमंत्री इशारे में कुछ-कुछ…

Also Read: Bihar News: बिहार में पुल निर्माण के 56 करोड़ रुपए का नहीं मिला हिसाब, ACS ने 23 जिलों के DM को लिखा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version