Bhagalpur news गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत

गोराडीह थाना क्षेत्र के दामुचक तरछा मार्ग पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | April 28, 2025 11:59 PM
an image

गोराडीह थाना क्षेत्र के दामुचक तरछा मार्ग पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोराडीह पुलिस को दी. सूचना मिलने पर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर तथा शव को गड्ढे से निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. ट्रैक्टर चालक की पहचान बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के आनंदी यादव के पुत्र विकास कुमार (27) के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन शाम ढलते ही बालू लदे ट्रैक्टर फर्राटा भरने लगते हैं, जो सुबह तक बरकरार रहता है. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पास के ही गांव से बालू अनलोड कर लौट रहा था. ट्रैक्टर काफी तेज गति से जा रहा था. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस व खनन विभाग से बचने के लिए मुख्य मार्ग छोड़ ग्रामीण मार्ग सेगुजरते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. गोराडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे विधि संवत कार्रवाई की जायेगी.

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार जख्मी

आग से घर जलकर राख, हजारों की क्षति

कहलगांव प्रखंड के धनौरा पंचायत के खरवा टोला में सोमवार की शाम करीब पांच बजे आग से जल कर एक घर राख हो गया. आग लगने का कारण कूड़े की ढेर से उड़ी चिंगारी बताया जा रहा है. आग देखते ही देखते भयावह हो गयी व मो इकबाल के घर को पूरी तरह आगोश में ले लिया. कपड़ा, अनाज, समेत घरेलू सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. हजारों की क्षति हुई है. सूचना पर पहुंचा अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पर पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version