गोराडीह थाना क्षेत्र के दामुचक तरछा मार्ग पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोराडीह पुलिस को दी. सूचना मिलने पर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर तथा शव को गड्ढे से निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. ट्रैक्टर चालक की पहचान बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के आनंदी यादव के पुत्र विकास कुमार (27) के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन शाम ढलते ही बालू लदे ट्रैक्टर फर्राटा भरने लगते हैं, जो सुबह तक बरकरार रहता है. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पास के ही गांव से बालू अनलोड कर लौट रहा था. ट्रैक्टर काफी तेज गति से जा रहा था. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस व खनन विभाग से बचने के लिए मुख्य मार्ग छोड़ ग्रामीण मार्ग सेगुजरते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. गोराडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे विधि संवत कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें