बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, खुदकुशी या हादसा? पुलिस कर रही जांच

Bihar News: भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ट्रैक किनारे एक युवक की सिर कटी लाश मिली. शव की हालत देख हादसे और हत्या दोनों की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Abhinandan Pandey | May 24, 2025 11:19 AM
an image

Train Accident: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म संख्या चार के पास ट्रैक किनारे एक युवक की सिर कटी लाश बरामद की गई. शव की यह हालत देख यात्रियों और स्टेशन कर्मचारियों में दहशत फैल गई. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामले को लेकर रहस्य और गहराता जा रहा है.

अलग-अलग दिशा में था सिर और धर

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक का सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में पाया गया, जिनके बीच करीब 10 फीट की दूरी थी. यह दृश्य इतना भयावह था कि कई यात्रियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

युवक की मौत या हादसा? अभी स्पष्ट नहीं

स्टेशन मास्टर बिक्रम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शव मिलने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत हादसे में हुई या यह हत्या है. “मामले की जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही रेलवे पुलिस

रेलवे पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह देखा जा सके कि युवक स्टेशन पर कब और कैसे पहुंचा. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं उसे जानबूझकर ट्रैक पर तो नहीं फेंका गया. शव की स्थिति ने हत्या की आशंका को बल दिया है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तमाम साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.

शव की नहीं हो सकी है पहचान

फिलहाल युवक की पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों को सूचना दी गई है, ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट से उसकी पहचान की जा सके.

भागलपुर जैसे व्यस्त स्टेशन पर ऐसी रहस्यमयी मौत ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में जुटी है, ताकि सच सामने आ सके और यदि यह हत्या है तो दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जा सके.

Also Read: बिहार में प्रेमी-प्रेमिका ने गंगा में ली जलसमाधि, पहले मंदिर में पूजा की फिर सांस रोककर पानी में बैठ गए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version