bhagalpur news. आउटडोर स्टेडियम में प्रचलित खेल विधा का शुरू होगा प्रशिक्षण

अब स्टेडियम बना कर उसे अपने हाल पर छोड़ देने से काम नहीं चलेगा. उसका उपयोग खेल कार्यालय को करना होगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 23, 2025 1:35 AM
feature

अब स्टेडियम बना कर उसे अपने हाल पर छोड़ देने से काम नहीं चलेगा. उसका उपयोग खेल कार्यालय को करना होगा. इस पर खेल विभाग ने गतिविधि स्टार्ट कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत जिले में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से बने सभी आउटडोर स्टेडियम में प्रचलित खेल विधा का प्रशिक्षण शुरू होगा. खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षकों की होगी. शिक्षा विभाग में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों को स्टेडियम में प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिनियुक्त किया जायेगा. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर ने जिला खेल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्वप्रथम निर्मित स्टेडियम का भ्रमण करने व निर्माण पूर्ण हो चुके स्टेडियम में प्रचलित खेल विधा की प्रशिक्षण आरंभ करायें. जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर शारीरिक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था करें. आवश्यक उपकरण, स्टेडियम के चहारदिवारी, शौचालय, लाइट, चेंजिंग रूम, मिट्टी भराई की जरूरत हो, तो जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को पत्राचार करने का अनुरोध करें. ————— पंचायतों के स्टेडियम में बास्केटबॉल व वालीबॉल का प्रशिक्षण अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि जिला में निर्मित व निर्माणाधीन पंचायत स्तरीय खेल मैदान का भौतिक निरीक्षण करें. साथ ही बास्केटबॉल व वालीबॉल खेल का प्रशिक्षण आरंभ कराएं. इस पर अगली बैठक में प्रगति पर चर्चा होगी. ———————- भागलपुर में आउटडोर स्टेडियम की स्थिति यहां हो चुका है स्टेडियम निर्माण –सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय बहादुरपुर में –सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज मैदान में –सुलतानगंज के उधाडीह फुटबॉल मैदान में –शाहकुंड के उच्च विद्यालय अंबा में –पीरपैंती के उच्च विद्यालय मलिकपुर में –पीरपैंती के उच्च विद्यालय खवासपुर में –कहलगांव के उच्च विद्यालय मथुरापुर में –नवगछिया के साहू उच्च विद्यालय में –गोपालपुर के सैदपुर हाई स्कूल में –जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय में —————————— यहां बनेगा 200 मीटर ट्रैकयुक्त स्टेडियम –नाथनगर के हाई स्कूल शाहपुर : 02 करोड़ 07 लाख 52 हजार –सन्हौला के ताड़र महाविद्यालय : 02 करोड़ 05 लाख 92 हजार –गोराडीह के उच्च विद्यालय विरनौद : 02 करोड़ 07 लाख 52 हजार –रंगराचौक के साधुआ चापर प्राथमिक विद्यालय : 02 करोड़ 03 लाख 53 हजार –खरीक प्रखंड के उच्च विद्यालय खरीक में : 02 करोड़ –इस्माइलपुर प्रखंड के परबत्ता में : 02 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version