Bhagalpur news कहलगांव विस के बीएलओ दिया गया प्रशिक्षण

ट्रायसम भवन में बुधवार को मतदान केंद्र संख्या 159 से 212 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया.

By JITENDRA TOMAR | May 14, 2025 1:42 AM
feature

कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में बुधवार को मतदान केंद्र संख्या 159 से 212 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम तहत दिया गया. प्रशिक्षक अल्कमा राशिद ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची संधारण, मतदाता सत्यापन व सुधार संबंधी अद्यतन दिशा-निर्देशों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रशिक्षण को ईआरओ सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने संबोधित किया. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन व कार्यपालक दंडाधिकारी विमल कुमार सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.

सुलतानगंज में 84 आशा का होगा चयन, गाइडलाइन जारी

सांप डसने के बाद महिला ने उसे मार डाला, लेकर पहुंची अस्पताल

सर्पदंश से पीड़ित महिला ने सांप को मार कर पॉलिथीन में बंद कर उसे सुलतानगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंच गयी. मामला थाना क्षेत्र के कासिमपुर का है. जहां महिला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सांप के डसते ही उसे पकड़ कर मार डाला. मरे हुए सांप को पॉलिथीन में बंद कर अपने साथ लेकर रेफरल अस्पताल पहुंच गयी. पीड़ित महिला 30 वर्षीय खुशबू देवी का प्राथमिक उपचार डॉक्टर ने किया. बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया.

पुलिस ने चोरी गयी बाइक बरामद की

नवगछिया भवानीपुर थाना की पुलिस ने चोरी गयी बाइक बरामद की है. 10 मई को योगेन्द्र प्रसाद ने आवेदन दिया कि बीते शाम मधुरापुर सब्जी हाट में सब्जी खरीदने के दौरान उनकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर लिया. भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे में चोरी गयी बाइक को ग्राम बलहा से बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version