मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने की. डॉक्टरों ने कहा कि जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार विमर्श हुआ. वहीं मरीजों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को जानकारी दी गयी. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि योजना के तहत नवजात एवं शिशु की जन्मजात विकृतियाें का सफलता पूर्वक इलाज किया जाता है. इसमें क्लब फुट, कटे होठ, हार्ट में छेद समेत अन्य अन्य बीमारी हैं. मायागंज अस्पताल में दो हजार ऐसे बच्चों की पहचान कर इलाज कराया गया है. हार्ट में छेद की पहचान कर उनको पटना आइजीआइएमएस भेजा गया है. अस्पताल में 14 जिलों के बच्चे इलाज के लिए आते हैं. प्रत्येक बुधवार को विशेष ओपीडी का संचालन होता है. कार्यक्रम में पीजी शिशु रोग विभाग के एचओडी डाॅ अंकुर प्रियदर्शनी, ईएनटी विभाग के एचओडी डाॅ धर्मेंद्र कुमार, पीएमआर के एचओडी डाॅ मणिभूषण समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें