bhagalpur news : जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार-विमर्श

यागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने की. डॉक्टरों ने कहा कि जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार विमर्श हुआ.

By NISHI RANJAN THAKUR | March 19, 2025 9:56 PM
an image

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने की. डॉक्टरों ने कहा कि जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों के इलाज पर विचार विमर्श हुआ. वहीं मरीजों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को जानकारी दी गयी. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि योजना के तहत नवजात एवं शिशु की जन्मजात विकृतियाें का सफलता पूर्वक इलाज किया जाता है. इसमें क्लब फुट, कटे होठ, हार्ट में छेद समेत अन्य अन्य बीमारी हैं. मायागंज अस्पताल में दो हजार ऐसे बच्चों की पहचान कर इलाज कराया गया है. हार्ट में छेद की पहचान कर उनको पटना आइजीआइएमएस भेजा गया है. अस्पताल में 14 जिलों के बच्चे इलाज के लिए आते हैं. प्रत्येक बुधवार को विशेष ओपीडी का संचालन होता है. कार्यक्रम में पीजी शिशु रोग विभाग के एचओडी डाॅ अंकुर प्रियदर्शनी, ईएनटी विभाग के एचओडी डाॅ धर्मेंद्र कुमार, पीएमआर के एचओडी डाॅ मणिभूषण समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे.

ओपीडी में 1738 मरीजों का इलाज

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को मरीजों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आयी. ओपीडी की दो पालियों में 1738 मरीजाें का इलाज हुआ. 19 मार्च को भी ओपीडी में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ लगी रही. रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, जांच केंद्रों पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही. हर क्लब फुट से पीड़ित बच्चों के पैर के प्लास्टर के लिए बुधवार को काफी भीड़ रही. हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नये साॅफ्टवेयर के संचालन में दो दिन परेशानी हुई. इसके बाद कर्मचारी इस सिस्टम को समझ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version