Bhagalpur News: पत्नी के वियोग में बीच सड़क पर आत्मदाह की कोशिश

शरीर पर पेट्रोल डाल जला रहा था लाइटर, ट्रैफिक पुलिस ने देखते ही पकड़ा

By SANJIV KUMAR | April 24, 2025 1:15 AM
an image

शरीर पर पेट्रोल डाल जला रहा था लाइटर, ट्रैफिक पुलिस ने देखते ही पकड़ा

– तिलकामांझी थाना में रख कर की गयी पूछताछ, परिजनों को बुलाकर सौंपा

संवाददाता, भागलपुर

आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला व्यक्ति अलीगंज स्थित अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह उर्फ चिंटू था. उसने बताया कि उसकी पत्नी सुलतानगंज की रहने वाली है. शैलेंद्र साह ने बताया कि उसकी शादी 2011 में हुई थी. शादी के बाद तीन बच्चे भी हैं. पर कुछ साल पहले पैसों के लेनदेन के मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया. इसके बाद उसकी पत्नी भी अपने ससुराल को छोड़ अपने बच्चाें के साथ सुलतानगंज स्थित अपने मायके चली गयी. कुछ महीने पहले ही जब वह जेल से निकल कर बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी को मनाने और उसे वापस अपने घर लाने की कोशिश की. पर पत्नी ने उल्टा उस पर ही छेड़खानी तक का मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद जब उसने अन्य बिंदुओं पर जांच की तो पाया कि उसकी पत्नी प्रियंका की अपने मायके के पास ही रहने वाले मुंह बोले मामा कमल पासवान के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हैं. बुधवार को भी आत्मदाह करते वक्त शैलेंद्र ने अपने हाथ अपनी पत्नी की और उसके मुंह बोले मामा की एक साथ की तस्वीर हाथों में पकड़ रखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version