Bihar News: भागलपुर में बालू लदे तीन ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर, जख्मी ड्राइवर-खलासी रेफर
Bihar News: भागलपुर के शाहकुंड में बालू लदे तीन ट्रक आपस में टकरा गए. तीनों ट्रकों की भीषण टक्कर में एक ड्राइवर और खलासी जख्मी हुए हैं. जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 24, 2025 10:11 AM
बिहार के भागलपुर में तीन ट्रकों में भीषण टक्कर हुई है. शाहकुंड में यह घटना हुई जहां बालू लदे तीन ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में दो चालक और खलासी जख्मी हुए हैं. एक घायल किशनगंज और दूसरा जगदीशपुर का रहने वाला है है.दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH रेफर किया गया है.
तीन ट्रकों की हुई टक्कर
शनिवार के अहले सुबह चार बजे के करीब यह हादसा हुआ. बताया जा रहा कि शाहकुंड – अकबरनगर मुख्य मार्ग के पचरुखी मिल्की गांव के सामने तीनों ट्रकों की भिडंत हो गयी. टक्कर के बाद ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गयी.
घटना के बाद सड़क पर महाजाम
वहीं तीनों ट्रकों की टक्की के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी और सड़क जाम रहने से आवागमन बाधित है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .