bhagalpur news. 18 को भागलपुर आयेंगे तुषार गांधी, सभा को करेंगे संबोधित

भागलपुर आएंगे महात्मा गांधी पौत्र तुषार गांधी.

By KALI KINKER MISHRA | July 3, 2025 11:05 PM
an image

सामाजिक संगठनों ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कीसामाजिक संगठनों ने गुरुवार को एक होटल के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के भागलपुर आगमन की तैयारी का फाइनल प्रारूप तय किया. बैठक की अध्यक्षता डॉ योगेंद्र ने की, तो संचालन उदय ने किया. बिहार में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की यात्रा 12 को पश्चिमी चंपारण से शुरू होगी, जो 19 जुलाई तक रहेंगे. मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया होते हुए 18 जुलाई को भागलपुर पहुंचेंगे. तुषार गांधी की इस यात्रा का आयोजन बिहार के 26 गांधीवादी, सर्वोदयी, आंबेडकरवादी, लोहियावादी और जेपीवादी संगठनों की ओर से किया जा रहा है. आयोजक संगठनों में से ज्यादातर संगठन और व्यक्ति इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़े थे. वक्ताओं ने कहा कि आज आजादी आंदोलन के मूल्य और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. आजादी का महत्वपूर्ण मूल्य सर्वधर्म समभाव, समता और स्वतंत्रता रहे हैं. 42 वें संशोधन की आड़ में सर्वधर्म समभाव और समतावाद व समाजवाद को खत्म करने की साजिश हो रही है. बेहतर लोकतंत्र के लिए कुछ संवैधानिक संस्थाएं बनायी गयी थी, जिसे स्वतंत्र रखा गया था. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं सरकार के पक्ष में काम कर संशय के घेरे में है. ऐसे में तुषार गांधी का बिहार आना लोकतंत्र को और गति देगा.

आजादी के महापुरुषों के स्मारक पर जाकर अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन

स्थानीय सामाजिक संगठन करेंगे आयोजन को संचालित

सभा की जिम्मेदारी डॉ योगेंद्र तथा उदय को, प्रेस वार्ता आयोजित करने का जिम्मा उदय तथा राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का जिम्मा नीरज को दिया गया. आज की बैठक में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को वापस लेने का प्रस्ताव पतित हुआ. इस मौके पर अहमद हसन, अर्जुन शर्मा, डॉ उमेश नीरज, डॉ अलका सिंह, गौतम कुमार, अरविंद रामा, ऐनुल होदा, मो तकी अहमद जावेद, मृदुला सिंह, डॉ मनोज मीता, संतोष सुमन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version