Bhagalpur news पेयजल संकट को लेकर बीस सूत्री सदस्यों ने जेई को घेरा

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के जनप्रतिनिधि भवन में 20 सूत्री के अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | May 24, 2025 12:40 AM
feature

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के जनप्रतिनिधि भवन में 20 सूत्री के अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. सदस्यों ने पेयजल संकट चापाकल खराब रहने व अधिकारियों के रूचि नहीं लेने पर पीएचइडी के जेई को सवालों से घेरा. सभी सदस्यों ने गांवों में नल जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने व चापाकल मरम्मत नहीं होने पर सवाल खड़ा किया. लोजपा (आर) के हरिहर सिंह ने कसवा खेरही पंचायत के वार्ड छह व सात शिवरामपुर तांती टोला व महादलित टोला के सैकड़ों परिवारों को आज तक पेयजल नसीब नहीं होने पर सवाल खड़ा कर जेई से निदान की मांग की. उन्होंने शाहकुंड मुख्य बाजार में शुलभ शौचालय का निर्माण व हाट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग प्रमुखता से की. दासपुर के मुखिया संजय चौधरी ने दासपुर हाट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने व बिना डाक के दुकानदारों से पैसा वसूली करने के दोषी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. अध्यक्ष ने मनरेगा योजना के कार्यस्थल पर शिलापट्ट नहीं लगाने और योजना के संचालन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा सनसनी फैला दी. शाहकुंड पहाड़ की जमीन को अवैध रूप से बंदोबस्त करने पर जांच की मांग की. अध्यक्ष ने दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह गांव में विधायक निधि से पीसीसी सड़क निर्माण के बाद उक्त स्थान पर पुन: पंचायत से पीसीसी सड़क का निर्माण की खानापूरी कर राशि की निकासी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कसवा खेरही पंचायत के वार्ड दो में नाला निर्माण में धांधली का आरोप लगाया. सदस्य दिवाकर राय ने आरटीपीएस व अंचल कार्यालय में बिचौलिये का बोलबाला पर रोक, सजौर स्वास्थ्य उपकेंद्र की बदतर स्थिति व अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. सदस्य कल्पना कर्ण ने दीनदयालपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन पर निदान की मांग की. सदस्य पुतुल सिंह ने सभी विभाग में फैले भ्रष्टाचार और परेशान जनता पर अधिकारियों को आइना दिखाया. अधिकारियों ने प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में बीडीओ राजीव रंजन सिंह, पीओ पंकज कुणाल, बीपीआरओ अविनाश कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. 20 सूत्री सदस्यों का प्रधान लिपिक ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. बैठक में प्रमुख अंजना कुमारी, उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार सदस्य नीरज कुमार, भूपाल सिंह, रोबिन सिंह, पुतुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version