bhagalpur news. बाइक चोरी मामले में दो पकड़ाये

शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच इशाकचक पुलिस को चोरी की दो बाइकों की बरामदगी और आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है

By NISHI RANJAN THAKUR | April 20, 2025 10:52 PM
feature

चोरी की दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा किशोर किया गया निरुद्ध, दो फरार चोरों की तलाश में छापेमारी जारी

मिली जानकारी के अनुसार इशाकचक पुलिस को रविवार तड़के सुबह 3 बजे गुप्त सूचना मिली कि इशाकचक बूढ़िया काली स्थान के पास चोरी की बाइक की डील होने वाली है. इशाकचक पुलिस की एक विशेष टीम ने बताये गये स्थल पर छापेमारी की. जहां चार लोगों को आपस में बहस करते हुए पाया गया. पुलिस के आने की आहट सुनते ही दो अपराधी वहां से भाग गये. जबकि दो अलग-अलग बाइकों पर बैठे दो को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पकड़ा गये आरोपितों में से एक बुढ़िया काली स्थान के पास ही रहने वाला रणवीर कुमार सिन्हा है, जबकि दूसरा लालूचक इलाके का रहने वाला किशोर है. उनके पास से एक स्प्लेंडर प्लस और एक अपाची बाइक की बरामदगी की गयी. बाइक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन चारों ने मिल कर स्प्लेंडर प्लस बाइक खलीफाबाग चौक के पास से तो दूसरी अपाची बाइक बांका जिला के अमरपुर से चोरी की थी. पूर्व में बेची की गयी चोरी की बाइकों के पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मौके से भागने वाले आरोपितों में से एक मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगाई का रहने वाला रोहित कुमार और एक कुश कुमार है. पुलिस उन दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version