Bhagalpur news मधुरापुर गंगा जहाज घाट में डूबने से दो बच्चे की मौत

भवानीपुर थानाक्षेत्र मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सावन की पहली सोमवारी को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है.

By JITENDRA TOMAR | July 15, 2025 1:20 AM
an image

भवानीपुर थानाक्षेत्र मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सावन की पहली सोमवारी को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट पर अपराह्न चार बजे दो जोड़ी बच्चों का कपड़ा रखा था, लेकिन गंगा नदी में कोई बच्चा दिख नहीं रहा था. डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने नदी में गोता लगा कर खोजबीन की, तो दोनों बच्चों का शव मिला. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. शव मिलने पर परिजन बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचे. मृत बच्चों की पहचान सिंहपुर पूरब पंचायत वार्ड दो मधुरापुर पछियारी टोला के मो निसार का पुत्र मो दिलशाद (9) व दूसरा बच्चा मधेपुरा जिला चौसा थानाक्षेत्र अंतर्गत फुलौत गांव के मो खुर्शीद आलम का पुत्र मो अरमान (10) के रूप में हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचे मृतक के परिजनों ने सीएचसी में चिकित्सक के नहीं रहने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की कागजी प्रक्रिया में जुट गयी है. नारायणपुर गांव के मो शोएब आलम ने बताया कि घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी. दोनों ओर बैरिकेडिंग कर छोड़ दिया गया, जबकि बीच में भी बैरिकेडिंग होनी चाहिए. खतरा को लेकर कोई मार्किंग नहीं की गयी है. घटना को लेकर लोग आक्रोशित थे. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की सुबह करीब सात बजे सोनवर्षा गांव का एक बच्चा स्थानीय लोगों की सूझबूझ से डूबने से बच गया था. पिछले साल सावन की पहली सोमवारी को 22 जुलाई की रात बाबा ब्रजलेश्वर धाम मड़वा जल चढ़ाने चार श्रद्धालु युवकों की जान गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से चली गयी थी. प्रभात खबर ने शनिवार के अंक में मधुरापुर गंगा जहाज घाट को असुरक्षित बताया था. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version