bhagalpur news. खेलो इंडिया यूथ : उत्तराखंड को सिंगल व डबल्स में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल

खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया.

By ATUL KUMAR | May 14, 2025 1:59 AM
feature

भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया. उत्तराखंड की टीम का सिंगल व डबल्स में दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीते. जबकि बालिका सिंगल वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बालक सिंगल वर्ग में उत्तराखंड के अंश नेगी ने उत्तराखंड के ही रिश्चल चंद को हराकर गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की तनु चंद्रा ने दिल्ली की ऋषिका नंदी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता. बालिका डबल्स में उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा राव की जोड़ी ने तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन को दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बालक डबल्स में आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा की जोड़ी ने तमिलनाडु के विश्वजीत राज व निरंजान जीएन की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीते. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने बालक व बालिका के सिंगल वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. जबकि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बालिका व बालक डबल्स वर्ग के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, कंपीटिशन डायरेक्टर सहित साई के वरीय अधिकारी आदि मौजूद थे. दूसरी तरफ फाइनल मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर व बाहर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.

टीम ने जीते पदक –

बालक सिंगल –

रिश्चल चंद उत्तराखंड – सिल्वर

ऋषिका नंदी दिल्ली – सिल्वर

बालिका डबल्स –

गायत्री रावत व मनसा राव उत्तराखंड – गोल्ड मेडल

श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी महाराष्ट्र – कांस्य पदक

विश्वजीत राज व निरंजान जीएन तमिलनाडु : सिल्वर

मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक

प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचते थे. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक-एक शॉट पर तालियां बजाते रहे. हालांकि, दर्शकों के बीच इस बात का मलाल था कि भागलपुर में नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होने के बाद भी उनलोगों को शुरू से मैच देखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version