भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया. उत्तराखंड की टीम का सिंगल व डबल्स में दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीते. जबकि बालिका सिंगल वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बालक सिंगल वर्ग में उत्तराखंड के अंश नेगी ने उत्तराखंड के ही रिश्चल चंद को हराकर गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की तनु चंद्रा ने दिल्ली की ऋषिका नंदी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता. बालिका डबल्स में उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा राव की जोड़ी ने तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन को दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बालक डबल्स में आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा की जोड़ी ने तमिलनाडु के विश्वजीत राज व निरंजान जीएन की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीते. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने बालक व बालिका के सिंगल वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. जबकि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बालिका व बालक डबल्स वर्ग के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, कंपीटिशन डायरेक्टर सहित साई के वरीय अधिकारी आदि मौजूद थे. दूसरी तरफ फाइनल मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर व बाहर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें