Bhagalpur news दो गुटों में मारपीट, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, दो रेफर

भवानीपुर थानाक्षेत्र बलाहा- बीरबन्ना मस्जिद- ए- बिलाल के पास रविवार की सुबह करीब 10-10.30 बजे मुहर्रम तजिया जुलूस में एक गुट के शामिल होने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई.

By JITENDRA TOMAR | July 7, 2025 1:35 AM
an image

भवानीपुर थानाक्षेत्र बलाहा- बीरबन्ना मस्जिद- ए- बिलाल के पास रविवार की सुबह करीब 10-10.30 बजे मुहर्रम तजिया जुलूस में एक गुट के शामिल होने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. रविवार को गाजी अखाड़ा बलाहा-बीरबन्ना का जुलूस निर्धारित समय पर निकला. आगे-आगे निशान व गाजे-बाजे के साथ एक गुट बीच में प्रशासनिक दलबल व पीछे दूसरा गुट चला आया, जिसको लेकर विवाद हुआ. दोनों गुट पुलिस के सामने धारदार हथियार, लाठी डंडा ईंट व रोड़े से एक दूसरे को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना में दोनों पक्ष के अलावा प्रशासनिक महकमे के लोग जख्मी हो गये है. हिंसक भीड़ ने मुहर्रम जुलूस का वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन से मारपीट कर कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया. भवानीपुर पुलिस, अतिरिक्त बल के अलावा झंडापुर व नदी थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सभी घायलों का इलाज भवानीपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में कराया. बलाहा-बीरबन्ना गांव के मो कैफ, मन्नवर, सन्नवर, लैला खातून, मो ईसराईल, मुर्शीद, असद, इम्तियाज समेत दोनों गुटों के लोगों का प्राथमिक उपचार हुआ. चिकित्सक ने बीरबन्ना के मो आबिद हुसैन व मो राहुल को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. खलीफा अलाउद्दीन गुट ग्यास अली गुट को पहलाम में शामिल नहीं होने देने चाह रहा था. दूसरा गुट पहलाम में शामिल होना चाहा. इसी बात पर विवाद हुआ. धार्मिक कमेटी बनने व बनाने को लेकर इन लोगों में पहले से विवाद है. कमेटी के खजांची की चाबी को लेकर दोनों गुट में पूर्व से विवाद है. दोनों गुट के लोग अपनेपरिवार व जान-माल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. खलीफा अलाउद्दीन गुट के लोगों ने पूर्व पंसस ग्यास अली गुट पर आधी रात को छत पर ईंट पत्थर जमा कर सुनियोजित तरीके से गोल निकलने पर हमला करने व मस्जिद की छत से अखाड़े के लोगों पर रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया है. ग्यास अली गुट ने भी साजिश के तहत मारपीट कर जख्मी कर देने, धार्मिक आयोजन से अलग रखने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है. ग्यास अली गुट के शमशूल उर्फ कारे का पुत्र इजहार व इमरान ने हिंसक भीड़ पर दुकान में रखे किराना सामान, गल्ला में रखे 50 हजार रुपये लूटने व फ्रिज को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. दोनों गुट ने एक दूसरे के घर पर रोड़े बाजी करने, धारदार हथियार से जख्मी करने, दुकान व मकान क्षतिग्रस्त करने, लूटपाट सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने को लेकर बल सहित पदाधिकारी मौजूद थे. लोग किसी की बात को सुनने के बजाय कानून को हाथ में लिया है. कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. सूचना पर नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश, डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन, बीडीओ खुशबू कुमारी, सीओ विशाल अग्रवाल सहित अन्य लोग घटनास्थल पहुंचकर मौजूद मजिस्ट्रेट एएसओ प्रमोद कुमार, एडिशनल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. दोनों गुटों में से किसी ने अबतक आवेदन नहीं दिया है. पुलिस केस किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version