नाथनगर कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पुल के पास शनिवार देर रात बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान अनीश कुमार (27 वर्ष), ग्राम तेघड़ा, रनगांव, जिला मुंगेर तथा दशरथ सिंह (55 वर्ष), ग्राम महेशलेटी, चारा बड़गांव, थाना सजौर के रूप में हुई है. दशरथ सिंह, अनीश के फूफा थे.
संबंधित खबर
और खबरें