सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा तट हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धा और भक्ति के इस महासंगम में सोमवार को करीब दो लाख से अधिक कांवरिया गंगाजल भर कर बाबाधाम, देवघर रवाना हुए. हजारों श्रद्धालु सुबह से ही अजगैवीनाथ मंदिर पहुंच कर जलार्पण व पूजा-अर्चना किया,जो दोपहर बाद तक रहा. अजगैवीनाथ मंदिर में 70 हजार से अधिक श्रद्धाुलओं ने पूजा अर्चना किया. रविवार रात से ही कांवरियों की भीड़ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर जुटने लगी थी. कांवरिया गंगाजल भरकर बोलबम के उद्घोष के साथ कांवर उठाया. गंगा के जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जल अब पक्का घाट तक पहुंच गया है. कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार की शाम छह बजे तक 1,96,477 कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबाधाम रवाना हुए. डाकबम 1568 में महिला 40 व पुरुष 1528 ने प्रमाण पत्र लेकर बाबाधाम रवाना हुए.
संबंधित खबर
और खबरें