नाथनगर
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में दबंग ने ग्रामीणों का रास्ता आठ दिन से रोक रखा है. इसके बाद लोगों ने थाना, अंचल व पंचायत स्तर से रास्ता चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने भी दबंग का आनाजाना बंद कर दिया. शुक्रवार को काफी संख्या में लोग जुटे और हंगामा किया. इसके बाद बांस बल्ला लगाकर रास्ता बंद कर दिया. वर्तमान में दोनों पक्षों का रास्ता बंद है. दिग्घी के ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय अनिल मंडल की निजी जमीन के पास सरकारी जमीन है, जो रास्ता में उपयोग हो रहा है. उक्त सडक को पक्की करने की बात चली, तो अनिल ने अपने निजी जमीन के साथ सरकारी रास्ता को भी तार व बांस से घेर लिया. ऐसे में लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. बताया कि इससे पहले दो माह पूर्व भी अनिल से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. मामला शनिवार के जन शिकायत में गया था. पुलिस और सीओ ने फैसला करने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया. पिछले 8 दिनों से अनिल रास्ता रोक रखा है, और अधिकारी स्तर से पहल नहीं किया जा रहा है. बताया कि तंग आकर ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर आवाजाही बंद कर दिया. मामले को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. लोगों की मांग है कि उक्त सरकारी जमीन होकर रास्ता दिया जाएगा, तो नाथनगर बाजार व ब्लॉक जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ेगा. स्थानीय जयप्रकाश मंडल ने कहा कि उस रास्ते से हमलोगों के पूर्वज भी आवागमन करते थे. भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि सीओ को मापी के लिए आवेदन दिया गया था. जिसका आदेश भी निकल गया, लेकिन मापी नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश