Bhagalpur news रेल सप्ताह पर सोनपुर में सम्मानित हुए नवगछिया के दो रेल कर्मी

रेल सप्ताह समारोह में सोनपुर मंडल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 रेलकर्मियों को सम्मानित

By JITENDRA TOMAR | April 18, 2025 12:20 AM
an image

नवगछिया पूर्व-मध्य रेलवे के तत्वावधान में आयोजित 69वें रेल सप्ताह समारोह में गुरुवार को सोनपुर के सामुदायिक भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सोनपुर मंडल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें नवगछिया स्टेशन से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रामबालक यादव एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक को वर्ष 2024 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के द्वारा प्रदान किया गया. नवगछिया रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राणा ने दोनों सम्मानित रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि नवगछिया स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी पूरी तत्परता और समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों का सम्मान सम्पूर्ण मंडल के लिए प्रेरणास्पद है. मौके पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला. सम्मानित कर्मियों के चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता साफ झलक रही थी.

टीसी और मूल प्रमाणपत्र के लिए छात्र परेशान, एचएम कह रहे कहां से देंगे हम

इस संबंध में प्रधानाध्यापक श्यामनंदन सिंह ने बताया की वर्ष 2022 में जो भी विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा दिया था उसका मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला है. नामांकन में परेशानी हो रही है. ऐसे छात्र-छात्राओं का हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन पूर्व प्रधानाध्यापक शीला कुमारी द्वारा मुझे 2022 का मूल प्रमाण पत्र दिया ही नहीं गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version