नवगछिया पूर्व-मध्य रेलवे के तत्वावधान में आयोजित 69वें रेल सप्ताह समारोह में गुरुवार को सोनपुर के सामुदायिक भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सोनपुर मंडल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें नवगछिया स्टेशन से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रामबालक यादव एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक को वर्ष 2024 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के द्वारा प्रदान किया गया. नवगछिया रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राणा ने दोनों सम्मानित रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि नवगछिया स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी पूरी तत्परता और समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों का सम्मान सम्पूर्ण मंडल के लिए प्रेरणास्पद है. मौके पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला. सम्मानित कर्मियों के चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता साफ झलक रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें