नारायणपुर प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय की दो छात्राएं गुरुवार को अचानक बीमार हो गयीं. इनको सांस लेने में परेशानी हो रही है. दोनों छात्राओं को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीमार छात्रा सातवीं की रितिका और 8वीं की नाव्या है. छात्रा के दोस्तों ने बताया कि अचानक एक-एक करके दोनों की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए दोनों को मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया. छात्रा के बीमार होने से विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. जेएलएनएमसीएच मायागंज के डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची को डर से घबराहट हो रही थी. इस कारण वो बीमार हुई. इसे एन्जायटी अटैक कहते हैं. फिलहाल बीमार छात्राओं का इलाज किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें