Bhagalpur news रोपनी करने गयी दो महिलाएं लापता, परिजनों ने किया एनएच जाम
धान की रोपनी करने गयी घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की दो महिलाएं लापता हो गयी है.
By JITENDRA TOMAR | July 18, 2025 1:03 AM
धान की रोपनी करने गयी घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की दो महिलाएं लापता हो गयी है. बताया गया है कि शाहपुर निवासी बीरबल मंडल की पत्नी पिंकी देवी और कुलकुलिया गांव के अशोक मंडल की पत्नी रेखा देवी आठ-नौ की संख्या में अपने महिला मजदूरों की टोली के साथ बुधवार को गेरुआ नदी पार कर साधोपुर कुशहा बहियार में प्रदीप यादव की खेत में धान रोपनी करने गयी थी. टोली की सभी महिलाएं देर संध्या घर वापस लौट गयी लेकिन उक्त दोनों महिलाएं रातभर जब नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी. मामले को लेकर दोनों लापता महिला के परिजनों ने घोघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में शाहपुर गांव की शकुनी देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जमीन मालिक की गिरफ्तारी व महिला की बरामदगी की मांग को लेकर किया जाम
दोनों महिलाओं के गेरुआ नदी में है डूबने की आशंका
गेरुआ नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. तीन-चार फीट पानी होने से खेत मालिक प्रदीप यादव के बेटा हाथ पकड़ कर सभी महिलाओं को नदी पार कराया था. साथ गयी महिलाओं ने बताया कि हमलोगों को नदी पार करा दिया, लेकिन लापता रेखा व पिंकी को नदी पार कराते नहीं देखी. दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ था, रात हो रही थी हमलोग जल्दी-जल्दी अपने घर की ओर चल दिये. इधर, मामले में एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि गेरुआ नदी में दोनों महिलाओं के डूबने की आशंका है. शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम गेरुआ नदी में खोजबीन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .