Bhagalpur news अनियंत्रित हाइवा ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा

एकचारी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह 8:30 बजे एक अनियंत्रित 16 चक्का हाइवा ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा दिया.

By JITENDRA TOMAR | May 13, 2025 12:31 AM
feature

कहलगांव एकचारी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह 8:30 बजे एक अनियंत्रित 16 चक्का हाइवा ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार हाइवा ने पहले एक ऑटो व देखते ही देखते आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मार दी. दरवाजे पर खड़ी एक वैगनआर कार, एक टेंपो, टोटो और दो-तीन बाइक को रौंद दिया. किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ. क्षतिग्रस्त गाड़ियों में विभाष यादव की कार, सुबोध सिंह का टेंपो और मोनू कुमार का टोटो सहित तीन अन्य वाहन शामिल है. सूचना पर रसलपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच हाइवा और चालक को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लाई ऐश लोड और अनलोड करने के लिए ट्रक ड्राइवर में प्रतिस्पर्धा होती रहती है. रसलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि बेलबड्डा थाना क्षेत्र के बैरंगचक के चालक रंजीत यादव को हिरासत में लिया गया व हाइवा को ज़ब्त किया गया है. बांस गाड़ी व टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत नवगछिया. बांस गाड़ी व टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गयी. मृतक टेंपो चालक बिहपुर थाना के विक्रमपुर के रामचरित्तर महतो का पुत्र वीरेंद्र महतो है. विक्रमपुर गांव में बांस गाड़ी असंतुलित होकर टेंपो से जा टकरायी, जिससे टेंपो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी बिहपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वीरेंद्र महतो अपने पीछे पत्नी व छह बच्चों को छोड़ गया है. पत्नी कंचन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version