Bhagalpur news नवगछिया में भव्य होगा वैश्य चेतना अधिकार सम्मेलन

नवगछिया शिवानी विवाह भवन के प्रांगण में वैश्य समाज की बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | July 14, 2025 1:04 AM
an image

नवगछिया शिवानी विवाह भवन के प्रांगण में वैश्य समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता सुरेश भगत ने की व संचालन अशोक साह ने किया. सुरेश भगत ने कहा कि अगस्त में नवगछिया की धरती पर विशाल वैश्य चेतना अधिकार सम्मेलन होगा, जिसमें वैश्य समाज के सभी उपजाति के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अवधेश साहू ने कहा कि लगातार दो बार पिछड़ने के बाद भी वैश्य का मनोबल नहीं गिरा है. 2025 में वैश्य समाज अपना परचम लहरायेगा. निरंजन साह ने कहा कि हम लोग सभी वैश्य उपजाति आगामी चुनाव में किसी पार्टी को नहीं वैश्य समाज को वैश्य के उत्थान के लिए वोट करेंगे. संजीव पोद्दार ने कहा कि हम लोग एक ही मंत्र को लेकर 2025 का चुनाव लड़ेंगे. वह मंत्र होगा चुप चाप वैश्य छाप. कुणाल गुप्ता ने कहा कि वैश्य अपनी ताकत का एहसास इस विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों को करायेंगे. वैश्य अपने सम्मान एवं अधिकार के लिए आगे भी लड़ाई लड़ते रहेगा. कार्यक्रम में राजकिशोर आर्य, उमेश शाह, उमेश शर्मा, मंटू शर्मा, पृथ्वी शर्मा, सिराज शाह, बजरंग पोद्दार, अविनाश गुप्ता, मुखिया विकास शाह, रामकुमार साहू, सनोज गुप्ता व सैकड़ों वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे.

एकचारी से त्रिमुहान तक दो घंटे लगा भीषण जाम

कहलगांव एकचारी रेलवे स्टेशन से त्रिमुहान चौक तक रविवार की दोपहर में लगभग दो घंटे जाम लगा रहा. जाम से लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही थी. जाम लगभग एक बजे लगा और लगभग तीन बजे जाम हटाया जा सका. रविवार होने से नौकरी पेशा वाले कई लोग जाम में फंसे दिखे. जाम में फंसे लोगो ने बताया कि हमलोग लगभग दो घंटे से जाम में फसे है जाम का कारण फ्लाई ऐश में चलने वाली गाड़ी है. इस स्थान पर कई सप्लायर के आफिस है. वाहन चालक गाड़ी को सड़क किनारे लगा कर अपने सप्लायर के पास चालान लेने जाते है. सड़क के दोनो साइड वाहन खड़ा करने के चलते जाम लगना प्रारंभ हो जाता है. लोगों ने बताया कि ट्रेन आने पर फाटक बंद रहता है. ट्रेन के जाते ही एक साथ वाहनों को छोड़ा जाता है. आगे जाने की होड़ में जाम लग जाता है. रविवार को भी यही हुआ. जाम से लोगों का बुरा हाल था. रविवार को जाम हटाने के लिए एक भी पुलिस नजर नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version