नवगछिया शिवानी विवाह भवन के प्रांगण में वैश्य समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता सुरेश भगत ने की व संचालन अशोक साह ने किया. सुरेश भगत ने कहा कि अगस्त में नवगछिया की धरती पर विशाल वैश्य चेतना अधिकार सम्मेलन होगा, जिसमें वैश्य समाज के सभी उपजाति के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अवधेश साहू ने कहा कि लगातार दो बार पिछड़ने के बाद भी वैश्य का मनोबल नहीं गिरा है. 2025 में वैश्य समाज अपना परचम लहरायेगा. निरंजन साह ने कहा कि हम लोग सभी वैश्य उपजाति आगामी चुनाव में किसी पार्टी को नहीं वैश्य समाज को वैश्य के उत्थान के लिए वोट करेंगे. संजीव पोद्दार ने कहा कि हम लोग एक ही मंत्र को लेकर 2025 का चुनाव लड़ेंगे. वह मंत्र होगा चुप चाप वैश्य छाप. कुणाल गुप्ता ने कहा कि वैश्य अपनी ताकत का एहसास इस विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों को करायेंगे. वैश्य अपने सम्मान एवं अधिकार के लिए आगे भी लड़ाई लड़ते रहेगा. कार्यक्रम में राजकिशोर आर्य, उमेश शाह, उमेश शर्मा, मंटू शर्मा, पृथ्वी शर्मा, सिराज शाह, बजरंग पोद्दार, अविनाश गुप्ता, मुखिया विकास शाह, रामकुमार साहू, सनोज गुप्ता व सैकड़ों वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें