bhagalpur news. सेंट्रल लाइब्रेरी की अव्यवस्था देख भड़के कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया. लाइब्रेरी की कुव्यवस्था देख कर भड़क गये.

By ATUL KUMAR | May 29, 2025 1:13 AM
feature

भागलपुर

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया. लाइब्रेरी की कुव्यवस्था देख कर भड़क गये. रीडिंग रूम में रोशनी की कमी, कुर्सी व टेबल पर धूल का मोटा परत देख नाराजगी जतायी. कुलपति जब लाइब्रेरी पहुंचे, तो रीडिंग रूम व मैगजीन, अखबार वाला हॉल बंद मिला. दोनों जगह पर रोशनी की व्यवस्था नहीं थी. दिन में भी अंधेरा था. इसे देख कुलपति ने कर्मचारियों को बुलाकर क्लास लगायी. तत्काल रीडिंग रूम में लगे बल्ब को जलाया गया.

रजिस्ट्रार के स्तर से मिलती है छुट्टी

कुलपति ने बताया कि हाजिरी रजिस्टर में कई गड़बड़ी मिली है. यहां के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को रजिस्ट्रार के स्तर से छुट्टी की मंजूरी मिलती है, लेकिन लाइब्रेरी में छुट्टी का आवेदन रजिस्ट्रार को भेजा ही नहीं गया. लाइब्रेरी इंचार्ज के स्तर से उनलोगों की छुट्टी मंजूर कर ली गयी है. नियमानुसार सरासर गलत है.

टेंडर में लेटलतीफी करने पर इंजीनियर को फटकार

कुलपति ने टेंडर की प्रक्रिया में लेटलतीफी बरते जाने पर इंजीनियर शाखा के चारों इंजीनियर की जमकर क्लास लगायी. कुलपति ने कहा कि विवि के महत्वपूर्ण कार्य के लिए इंजीनियर को टेंडर निकालने का आदेश दिया गया था, लेकिन इंजीनियर द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version