वाहन चोरों के हौंसले बुलंद, थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर खड़ी पिकअप ट्रक को उड़ाया
वाहन चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे थाना के पास से भी वाहनों की चोरी कर आसानी से निकल जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार रात हुआ. गुरुवार को वाहन मालिक तिलकामांझी थाना पहुंचा. जहां वाहन के कागजातों के साथ चोरी से संबंधित आवेदन जमा किया. आवेदन के आधार पर तिलकामांझी थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सुरखीकल के भगत लाल मिश्रा लेन निवासी अनिल कुमार गुप्ता की पिकअप ट्रक (महिंद्रा सुप्राे पिकअप बीआर 10 जीए 8998) नौ अप्रैल की रात तिलकामांझी थाना से कुछ ही कदम की दूरी से चोरी हो गयी. आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 9 अप्रैल की रात अपनी पिकअप गाड़ी को तिलकामांझी थाना के समीप पोपुलर मेडिकल के सामने खड़ी कर दी थी. अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह जब वह अपने वाहन के पास पहुंचे तो वाहन वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब वाहन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी जानकारी तिलकामांझी थाना को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश