भागलपुर RJD जिलाध्यक्ष पर तुरंत कार्रवाई की जाए, शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद बोले भाजपा नेता दिलीप जायसवाल

Bhagalpur RJD district President: वीडियो में जल्दी से इसे खत्म कीजिए जैसी आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया है. उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में उनकी राजनीतिक गतिविधि थोड़ी तेज हो गयी है, जो उनके विरोधियों को रास नहीं आ रहा है. यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है.

By Paritosh Shahi | June 8, 2025 4:23 PM
an image

Bhagalpur RJD District President: राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव की तीसरी ताजपोशी के तीन दिन बाद ही एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे एक दावत में ग्लास लिए दिख रहे हैं. वीडियो में उनके हाथ में शराब होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. राजद जिलाध्यक्ष का कहना है कि वीडियो में वे ही हैं, लेकिन उनके हाथ में शराब नहीं, कोल्डड्रिंक का ग्लास है और कोल्डड्रिंक पी रहे हैं. 23 सेकेंड का वीडियो सुलतानगंज क्षेत्र में रिकॉर्ड होने की बात कही जा रही है, जहां वे एक मीडियाकर्मी के बुलावे पर गए थे.

दिलीप बोले- सरकार को बदनाम कराने के लिए अपराध को बढ़ावा दे रहे लालू-तेजस्वी

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने राजद को फादर ऑफ क्राइम कहा है. दिलीप जायसवाल ने कहा, “सरकार को बदनाम करने के लिए लालू यादव और परिवार अपराध करा रही है. शराब को परोसा जा रहा है. मैं तुरंत पुलिस को कार्रवाई करने के लिए बोल रहा हूं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई- सुलतानगंज थानाध्यक्ष

इस मामले पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा, “मैंने मीडिया में ये खबर देखी है. कोई आकर आवेदन देता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की पुष्टि होने के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है. अखबार ही अभी कह रहा है कि वो इस मामले की पुष्टि नहीं करता है.”

इसे भी पढ़ें: CM Nitish: सीएम नीतीश से प्रशांत किशोर ने मांगा था यह पद, बिहार चुनाव से पहले JDU MLC का बड़ा दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version