Video Viral: भागलपुर में ब्लू ड्रम के डर से भागा पति, शरीर पर पेट्रोल डालकर की…

Video Viral: भागलपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह ने शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वे पत्नी प्रियंका की धमकी से डर गया था. उसकी पत्नी ने प्रेमी संग रहने के लिए उसे ब्लू ड्रम में मारकर फेंकने की साजिश रची थी. घटना से पहले इस बात की जानकारी उसे मिल गयी.

By Radheshyam Kushwaha | April 23, 2025 6:31 PM
feature

Video Viral: भागलपुर के एक व्यक्ति ने घर से भागकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र साह की पत्नी प्रियंका सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा के साथ प्रेम संबंध है और वह पति को छोड़कर उसी के साथ रहना चाहती है.

पत्नी ने हाल ही में मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम हत्या कांड का वीडियो दिखाकर शैलेंद्र को धमकाया था. उसने कहा था कि अगर अलग होने से इनकार किया तो उसे भी मारकर ड्रम में फेंक दिया जाएगा. तनाव और डर से टूट चुके शैलेंद्र ने आत्मदाह करने की ठान ली, लेकिन मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और लाइटर छीनकर उसकी जान बचाई. शैलेंद्र ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और वह अपनी पत्नी प्रियंका से सुलह करना चाहता था. तीन दिन पहले कचहरी चौक पर प्रियंका से मिलने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह बात करने से बचती रही और भाग गई. सूचना के बाद तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शैलेंद्र को सुरक्षित थाने पर रखा है. वहीं शैलेंद्र ने आशंका जताई है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली तो उसकी हत्या की जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version