Bhagalpur news पंचायत उपचुनाव : विद्योतमा कुमारी यादव व प्रभा देवी बनीं मुखिया

तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव में मुखिया के दो पदों और वार्ड सदस्य के एक पद की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई.

By JITENDRA TOMAR | July 12, 2025 12:45 AM
an image

प्रखंड के तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव में मुखिया के दो पदों और वार्ड सदस्य के एक पद की मतगणना प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शुक्रवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्यवेक्षक जिला पशुपालन पदाधिकारी बांका राजीव रंजन की देखरेख में हुई. लगमा पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व मुखिया की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव ने जीत दर्ज की. नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी ने जीत दर्ज की. घोघा वार्ड 12 के वार्ड सदस्य पद पर छविनाथ मंडल विजयी हुए. लगमा पंचायत में पूर्व मुखिया स्व संतोष कुमार यादव की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव को 2202, निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना देवी को 902, संजय यादव 870 और जयप्रकाश दास को 652 मत प्राप्त हुए. विद्योतमा कुमारी यादव ने 1300 मतों से विजयी हुई. नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी को 1413 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी किरण देवी को 1368 मत मिले. 45 मतों से प्रभा देवी विजयी रही. नीलम कुमारी को 882, लालमुनि देवी 316, चांदनी देवी को 98 और लक्ष्मी देवी को 81 मत प्राप्त हुए. घोघा पंचायत के वार्ड 12 में सदस्य पद पर छविनाथ मंडल 14 मतों से विजयी हुए. छविनाथ मंडल को 115 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका कुमारी को 101 मत तथा गोपाल रमन को 59 मत प्राप्त हुए. सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने दिया.

तैलोधा पंचायत : सरपंच पद पर विजय मंडल व मुखिया पद पर शिव कुमार साह विजयी

20 मतों से शोभा देवी ने वार्ड सदस्य का चुनाव जीता

अभिया पचगछिया पंचायत वार्ड एक से हुए उपचुनाव में शोभा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 20 मतों से हरा कर वार्ड सदस्य का चुनाव जीता. जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी निशांत कुमार ने दी.

उपचुनाव में भारी मतों से मिली राय विजयी

दरियापुर में वार्ड सदस्य पद पर साधना देवी निर्वाचित

दरियापुर पंचायत के वार्ड छह में पंचायत उपचुनाव में वार्ड सदस्य पद पर साधना देवी 31 मतों के अंतर से चुनाव जीत गयी. साधना देवी को 137 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिशु देवी को 106 मत और तीसरे प्रत्याशी 56 मत प्राप्त हुए .प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने विजयी वार्ड सदस्य को प्रमाणपत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version