प्रखंड के तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव में मुखिया के दो पदों और वार्ड सदस्य के एक पद की मतगणना प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शुक्रवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्यवेक्षक जिला पशुपालन पदाधिकारी बांका राजीव रंजन की देखरेख में हुई. लगमा पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व मुखिया की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव ने जीत दर्ज की. नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी ने जीत दर्ज की. घोघा वार्ड 12 के वार्ड सदस्य पद पर छविनाथ मंडल विजयी हुए. लगमा पंचायत में पूर्व मुखिया स्व संतोष कुमार यादव की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव को 2202, निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना देवी को 902, संजय यादव 870 और जयप्रकाश दास को 652 मत प्राप्त हुए. विद्योतमा कुमारी यादव ने 1300 मतों से विजयी हुई. नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी को 1413 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी किरण देवी को 1368 मत मिले. 45 मतों से प्रभा देवी विजयी रही. नीलम कुमारी को 882, लालमुनि देवी 316, चांदनी देवी को 98 और लक्ष्मी देवी को 81 मत प्राप्त हुए. घोघा पंचायत के वार्ड 12 में सदस्य पद पर छविनाथ मंडल 14 मतों से विजयी हुए. छविनाथ मंडल को 115 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका कुमारी को 101 मत तथा गोपाल रमन को 59 मत प्राप्त हुए. सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें