Bhagalpur news विक्रमशिला सेतु पर छह घंटे से अधिक लगा जाम
भीषण गर्मी में विक्रमशिला सेतु जाम होने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है. बुधवार को भी रुक-रुक लगभग छह घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा.
By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 12:34 AM
भीषण गर्मी में विक्रमशिला सेतु जाम होने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है. बुधवार को भी रुक-रुक लगभग छह घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. जाम से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाह्नवी चौक के रिंग बांध के पास ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला परवत्ता थाना के राघोपुर के खगेश मंडल की पत्नी अलका देवी है. अलका देवी पशु का चारा लेकर घर वापस लौट रही थी. जैसे ही महिला रिंग बांध से विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर चढ़ी, ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया गया. इस कारण विक्रमशिला सेतु पर लगभग एक घंटा जाम हो गया. दिन के 11 बजे आवागमन सुचारु नहीं हो पाया था कि पाया नंबर 86 के पास पुल पर बस खराब हो गयी, इस कारण पुल पर लगभग पांच घंटे जाम लग गया. जाम में बस, ट्रक, जीप, कार, बाइक सहित कई गाड़ियां फंसी थी. जाम से 10 मिनट के सफर को दो घंटे से अधिक का समय लग रहा था. भीषण गर्मी में जाम से लोग हलकान थे. महिलाएं, बच्चे, वृद्ध की हालत काफी खराब थी. पुल से खराब बस को क्रेन से निकाला गया. इस दौरान पांच घंटे से अधिक तक जाम लग गया. पुल पर से खराब बस निकालने के पश्चात वन-वे करके आवागमन बहाल किया गया. आवागमन सामान्य हाेने में काफी समय लग गया.
बकाया मांगने पर की मारपीट, दुकानदार जख्मी
सुलतानगंज मुख्य चौक के समीप एक दुकानदार को जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी दुकानदार पुनीत चौधरी उर्फ मिट्ठू ने बताया कि बकाया रुपये मांगने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी दुकान संचालक ने बताया कि अपने बगलगीर दुकानदार से अपना बकाया राशि की मांगी, तो मारपीट कर गंभीर जख्मी कर गड्ढे में धकेल दिया. जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार में बायां हाथ टूटने की आशंका पर जख्मी को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
आग पर पाया गया काबू
सुलतानगंज पिलदौरी वार्ड 16 में एक सूखे पेड़ में एकाएक आग पकड़ लेने के बाद अरविंद कुमार सिंह की छत में आग पकड़ लिया. आग की लपटें तेज होने से छत पर रखा समान प्लास्टिक, लकड़ी, एस्बेस्टस जल गया. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया.
महिला संवाद का आयोजन
सुलतानगंज अभिलाषा जीविका महिला ग्राम संगठन कमरगंज व अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन गनगनिया में बुधवार को महिला संवाद का कार्यक्रम हआ. महिलाओं के सशक्तीकरण, जागरूकता व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर राहुल रावत, सुजीत कुमार सहित ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदियों, स्थानीय महिलाओं व पुरुषों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .