जल्द चलने वाली है विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी क्लोन ट्रेन, भागलपुर-दिल्ली की टिकट की टेंशन होगी दूर!

Bihar Train News: विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी ही एक क्लोन ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. अब दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. इस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सकता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 2, 2025 9:36 AM
an image

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: बिहार से दिल्ली आने-जाने के लिए प्रमुख ट्रेनों में एक है विक्रमशिला एक्सप्रेस. जो भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है.अक्सर इस ट्रेन में टिकट काफी पहले ही बुक हो जाता है. काफी मुश्किल से यात्री इस ट्रेन में कंफर्म टिकट पाते हैं. लेकिन अब दिल्ली जाने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट के लिए जूझना नहीं होगा. विक्रमिशला एक्सप्रेस जैसी एक और ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे कर रहा है. इसकी मांग रेलवे बोर्ड से की गयी है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी

विक्रमशिला एक्सप्रेस के तर्ज पर अब क्लोन विक्रमशिला एक्सप्रेस चलायी जाएगी. इसकी तैयारी भी पूरी हो गयी है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. कोलकाता मुख्यालय ने इस क्लोन ट्रेन का पूरा खाका तैयार कर लिया है और रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है. जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें टाइम टेबल का भी जिक्र है. सप्ताह में किस तीन दिन इसे चलाया जाए, इसका भी ब्यौरा दिया गया है. ऐसी संभावना है कि बोर्ड से इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और उसके बाद इस क्लोन ट्रेन से सफर शुरू करा दिया जाएगा.

ALSO READ: बिहार के इस RJD विधायक के सीने में कई सालों से फंसी है गोली, जेल में बिगड़ी तबीयत तो खुला राज…

दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत

बता दें कि विक्रमशिला एक्सप्रेस सातों दिन भागलपुर-आनंद विहार के बीच चलती है. इसमें आरक्षण के लिए वेटिंग ही अक्सर रहता है. तत्काल टिकट भी काफी मुश्किल से कंफर्म मिलता है. वहीं भागलपुर-आनंद विहार के बीच गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन चलती है और सभी एसी बोगी वाली इस ट्रेन में भी कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल रहता है. गरीब रथ का रैक अब नहीं बढ़ाया जाएगा बल्कि एक क्लोन ट्रेन ही रेलवे चलाने की तैयारी में है. ताकि दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक सहूलियत हो.

क्लोन ट्रेन में होंगे 20 कोच

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लोन विक्रमशिला में मौजूदा विक्रमशिला जैसी सभी सुविधाएं होंगी. क्लोन विक्रमशिला एक्सप्रेस का रैक भी विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह बीस कोचों जैसी होगी. इसके रैक में एसी बोगी, स्लीपर बोगी व सामान्य होगी होगी. ठहराव स्टेशन व ठहराव की अवधि भी समान होगी.

बोले रेलवे अधिकारी…

यात्रियों की भारी मांग है, इसलिए मालदा डिवीजन द्वारा विक्रमशिला की तरह क्लोन ट्रेन चलाने की बोर्ड से मांग की गयी है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद इसे शुरू किया जायेगा. विक्रमशिला, गरीब रथ सहित भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए क्लोन विक्रमशिला एक्सप्रेस वरदान साबित होगी.

डॉ उदय शंकर झा, प्रिसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर, कोलकाता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version