विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी
विक्रमशिला एक्सप्रेस के तर्ज पर अब क्लोन विक्रमशिला एक्सप्रेस चलायी जाएगी. इसकी तैयारी भी पूरी हो गयी है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. कोलकाता मुख्यालय ने इस क्लोन ट्रेन का पूरा खाका तैयार कर लिया है और रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है. जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें टाइम टेबल का भी जिक्र है. सप्ताह में किस तीन दिन इसे चलाया जाए, इसका भी ब्यौरा दिया गया है. ऐसी संभावना है कि बोर्ड से इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और उसके बाद इस क्लोन ट्रेन से सफर शुरू करा दिया जाएगा.
ALSO READ: बिहार के इस RJD विधायक के सीने में कई सालों से फंसी है गोली, जेल में बिगड़ी तबीयत तो खुला राज…
दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत
बता दें कि विक्रमशिला एक्सप्रेस सातों दिन भागलपुर-आनंद विहार के बीच चलती है. इसमें आरक्षण के लिए वेटिंग ही अक्सर रहता है. तत्काल टिकट भी काफी मुश्किल से कंफर्म मिलता है. वहीं भागलपुर-आनंद विहार के बीच गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन चलती है और सभी एसी बोगी वाली इस ट्रेन में भी कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल रहता है. गरीब रथ का रैक अब नहीं बढ़ाया जाएगा बल्कि एक क्लोन ट्रेन ही रेलवे चलाने की तैयारी में है. ताकि दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक सहूलियत हो.
क्लोन ट्रेन में होंगे 20 कोच
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लोन विक्रमशिला में मौजूदा विक्रमशिला जैसी सभी सुविधाएं होंगी. क्लोन विक्रमशिला एक्सप्रेस का रैक भी विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह बीस कोचों जैसी होगी. इसके रैक में एसी बोगी, स्लीपर बोगी व सामान्य होगी होगी. ठहराव स्टेशन व ठहराव की अवधि भी समान होगी.
बोले रेलवे अधिकारी…
यात्रियों की भारी मांग है, इसलिए मालदा डिवीजन द्वारा विक्रमशिला की तरह क्लोन ट्रेन चलाने की बोर्ड से मांग की गयी है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद इसे शुरू किया जायेगा. विक्रमशिला, गरीब रथ सहित भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए क्लोन विक्रमशिला एक्सप्रेस वरदान साबित होगी.
डॉ उदय शंकर झा, प्रिसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर, कोलकाता