बिहार में पढ़ाते-पढ़ाते BPSC टीचर को हुआ प्यार, रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने जबरन करा दी शादी

BPSC Teacher: बिहार के भागलपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक को ग्रामीणों ने जबरन शादी करा दी. दोनों के बीच करीब 7 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. BPSC शिक्षक लड़की के घर ट्यूशन पढ़ाने जाता था.

By Abhinandan Pandey | February 21, 2025 2:01 PM
an image

BPSC Teacher: बिहार के भागलपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक गोपाल कुमार की ग्रामीणों ने पहले पिटाई की और फिर मंदिर में जबरन शादी करवा दी. मामला कहलगांव थाना क्षेत्र के सिंया पंचायत स्थित गमहरपुर का बताया जा रहा है. जहां शिक्षक और छात्रा के बीच करीब 6-7 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिक्षक गोपाल कुमार छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाते थे. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे, पकड़ाए

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात गोपाल अपनी प्रेमिका नेहा कुमारी से मिलने उसके घर पहुंचा था. परिवारवालों ने दोनों को साथ देख लिया और ग्रामीणों को बुला लिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गोपाल की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की जबरन शादी करवा दी. मामला यहीं नहीं थमा. शादी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

Also Read: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकराई, सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार समेत 4 की मौत

पुलिस ने कराया बॉन्ड पेपर पर समझौता

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों के बीच से निकाल दोनों को थाने ले आई. चुकी दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने बॉन्ड पेपर पर सहमति पत्र भरवाकर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया. बॉन्ड में पुलिस ने लिखवाया कि एक दूसरे के खिलाफ केस-मुकदमा नहीं करेंगे और पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगे. पंचायत के मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों ने मंदिर में शादी कराई, लेकिन बाद में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें छोड़ दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version