Bhagalpur News: टेंट लगा सर्विस रोड की मांग को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीण एसडीएम से उलझे, चार थाने की पहुंची पुलिस

नाथनगर के दक्षिणी क्षेत्र होकर गुजरे फोरलेन से बिहारीपुर गांव जाने के लिए सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले कई दिनों से तंबू गाड़ कर धरना पर बैठे हैं.

By SANJIV KUMAR | June 19, 2025 12:14 AM
an image

=टेंट लगा सर्विस रोड की मांग को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीण एसडीएम से उलझे, चार थाने की पहुंची पुलिस

= ग्रामीणों ने एसडीएम पर पीटने का लगाया आरोप

प्रतिनिधि, नाथनगर

फोरलेन के सर्विस रोड से ग्रामीण सड़क को जोड़ने की ग्रामीण कर रहे मांग

स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रशासन से की बात

वहीं, ग्रामीणों ने एसडीएम को वापस जाने से रोकते हुए कहा कि जबतक हमारी ग्रामीण सड़क को पहले की तरह जेसीबी से नहीं बनवाया जाएगा तब तक हम यहीं सड़क पर भूख हड़ताल करेंगे. आखिरकार एसडीएम माने और ग्रामीणों की सर्विस रोड जेसीबी से अस्थाई रूप से बनवा दिया गया.

-कोट-

निर्माणाधीन फोरलेन के सर्विस रोड से ग्रामीण सड़क को जोड़ने का कोई स्थाई प्रावधान नहीं है. ग्रामीणों की मांग जायज नहीं है. बावजूद जिला प्रशासन की टीम से उलझना कहीं से बर्दाश्त लायक नहीं है. ग्रामीणों की मांग पर अस्थाई रूप से सर्विस रोड को चलने योग्य बनाया गया है. ग्रामीणों ने डीएम के नाम से एक आवेदन मुझे सौंपा है. जो नियमानुकूल होगा वो किया जाएगा.

एसडीएम पहले भारी संख्या में पुलिस बुलाये फिर नरम पड़े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version