=टेंट लगा सर्विस रोड की मांग को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीण एसडीएम से उलझे, चार थाने की पहुंची पुलिस
= ग्रामीणों ने एसडीएम पर पीटने का लगाया आरोप
प्रतिनिधि, नाथनगर
फोरलेन के सर्विस रोड से ग्रामीण सड़क को जोड़ने की ग्रामीण कर रहे मांग
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रशासन से की बात
वहीं, ग्रामीणों ने एसडीएम को वापस जाने से रोकते हुए कहा कि जबतक हमारी ग्रामीण सड़क को पहले की तरह जेसीबी से नहीं बनवाया जाएगा तब तक हम यहीं सड़क पर भूख हड़ताल करेंगे. आखिरकार एसडीएम माने और ग्रामीणों की सर्विस रोड जेसीबी से अस्थाई रूप से बनवा दिया गया.
-कोट-
निर्माणाधीन फोरलेन के सर्विस रोड से ग्रामीण सड़क को जोड़ने का कोई स्थाई प्रावधान नहीं है. ग्रामीणों की मांग जायज नहीं है. बावजूद जिला प्रशासन की टीम से उलझना कहीं से बर्दाश्त लायक नहीं है. ग्रामीणों की मांग पर अस्थाई रूप से सर्विस रोड को चलने योग्य बनाया गया है. ग्रामीणों ने डीएम के नाम से एक आवेदन मुझे सौंपा है. जो नियमानुकूल होगा वो किया जाएगा.
एसडीएम पहले भारी संख्या में पुलिस बुलाये फिर नरम पड़े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश