Bhagalpur News: गेरुआ नदी से मिट्टी-बालू उठाव को ग्रामीणों ने रोका, चलायी गोलियां

निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का नाथनगर से रसलपुर तक कार्य करवा रही मोंटे कार्लो कंपनी ने सोमवार को आधा दर्जन अज्ञात पर केस

By SANJIV KUMAR | May 13, 2025 1:05 AM
feature

– अमडंडा के गेरुआ नदी में फोरलेन निर्माण कंपनी करवा रही थी मिट्टी व बालू की खुदाई- जेसीबी और हाइवा से नदी में चल रहा था खुदाई का काम

निलेश, घोघा (भागलपुर)

निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का नाथनगर से रसलपुर तक कार्य करवा रही मोंटे कार्लो कंपनी ने सोमवार को आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर कार्य में अवरोध पैदा करने, रंगदारी मांगने, मारपीट करने, गोली चलाने, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों में अमडंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उल्लेखनीय है कि फोरलेन निर्माण कार्य में मिट्टी की आवश्यकता को लेकर सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण बिहार सरकार के द्वारा गेरुआ नदी से कंपनी को गाद निकालने की अनुमति प्राप्त है. गेरुआ नदी में लाल बालू यानि गेरुवा बालू का बहाव होता है. जिसके उठाव को लेकर पूर्व से ही बालू माफिया के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई होती रही है. नदी की ऊपरी सतह के बाद बालू भी प्रचुर मात्रा में है.

शनिवार को पहली बार ताड़र और साधुपुर गांव के लोगों ने रोका बालू उठाव

बालू माफिया क्यों रोक रहे मिट्टी-बालू का कटाव

इस क्षेत्र में लाल बालू का खनन कर माफिया अवैध रूप से कमाई कर रहे हैं. प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर मिनी हाइवा और हाइवा से बालू का उठाव कर थाना क्षेत्र से होते हुए कहलगांव समेत एनटीपीसी के क्षेत्र एवं अन्य जगहों पर इसे खपाया जा रहा है. इस कारण कंपनी के कटाव को बालू माफिया रोक रहा है.

-कोट-

– कल्याण आनंद, एसडीपीओ, कहलगांवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version