Bhagalpur News: गोशाला की जमीन की हो रही घेराबंदी को ग्रामीणों ने रोका

प्रखंड के निस्फ अंबे पंचायत में प्रशासन के आदेश पर टीकोरी गोशाला की जमीन की घेराबंदी चल रही थी. बुधवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और काम रोक दिया.

By SANJIV KUMAR | April 24, 2025 1:09 AM
an image

– ग्रामीणों ने गिरधारी केजरीवाल पर लोगों की जमीन पर ट्रांसपोर्ट बनाने का लगाया आरोप- लोगों ने जमीन को बताया अपने पूर्वजों को अमानत

प्रतिनिधि, नाथनगर

प्रखंड के निस्फ अंबे पंचायत में प्रशासन के आदेश पर टीकोरी गोशाला की जमीन की घेराबंदी चल रही थी. बुधवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और काम रोक दिया. ऐसे में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच ठन गयी है. लोगों ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर गोशाला की जमीन की घेराबंदी की जा रही थी लेकिन दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उक्त जमीन को अपने पूर्वजों का बताते हुए काम बंद करवा दिया. बता दें कि यह गोशाला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में है. स्थानीय लोगों का कहना था कि यह जमीन किसानों की थी जो गोशाला ने ले ली. दावा किया कि इस जमीन पर वे लोग सौ साल से अधिक समय से खेतीबाड़ी करते आ रहे हैं. अचानक उस जमीन कि घेराबंदी शुरू कर दी गयी है. लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों कि भूमिका इसमें संदिग्ध है जो कारोबारी से मिलकर घेराबंदी में सहयोग कर रहे हैं.

डीसीएलआर ने कागजी तौर पर दिया था रैयती अधिकार, कागज लेकर थाना बुलाया

कागज नहीं दिखा रहे गोदाम बनाने वाले

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version