– ग्रामीणों ने गिरधारी केजरीवाल पर लोगों की जमीन पर ट्रांसपोर्ट बनाने का लगाया आरोप- लोगों ने जमीन को बताया अपने पूर्वजों को अमानत
प्रतिनिधि, नाथनगर
प्रखंड के निस्फ अंबे पंचायत में प्रशासन के आदेश पर टीकोरी गोशाला की जमीन की घेराबंदी चल रही थी. बुधवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और काम रोक दिया. ऐसे में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच ठन गयी है. लोगों ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर गोशाला की जमीन की घेराबंदी की जा रही थी लेकिन दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उक्त जमीन को अपने पूर्वजों का बताते हुए काम बंद करवा दिया. बता दें कि यह गोशाला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में है. स्थानीय लोगों का कहना था कि यह जमीन किसानों की थी जो गोशाला ने ले ली. दावा किया कि इस जमीन पर वे लोग सौ साल से अधिक समय से खेतीबाड़ी करते आ रहे हैं. अचानक उस जमीन कि घेराबंदी शुरू कर दी गयी है. लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों कि भूमिका इसमें संदिग्ध है जो कारोबारी से मिलकर घेराबंदी में सहयोग कर रहे हैं.
डीसीएलआर ने कागजी तौर पर दिया था रैयती अधिकार, कागज लेकर थाना बुलाया
कागज नहीं दिखा रहे गोदाम बनाने वाले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश