नवगछिया हड़िया पट्टी के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस अपराधियों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है. कभी भी अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को चेहरा बेनकाब हो गया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. चार मई की रात सवा नौ बजे अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के दूसरे दिन सुबह नवगछिया बाजार के आक्रोशित व्यवसायियों ने दुकान को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था. एसडीपीओ ने अपराधियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. हत्याकांड के 48 घंटा बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. नवगछिया पुलिस के एनएच-31 किनारे सभी ढाबा, लाइन होटल, होटल की जांच कर रही है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना के समय का पुलिस डंप डाटा निकाल जांच कर रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि वारदात के समय स्थल पर कौन-कौन मौजूद था.
संबंधित खबर
और खबरें