Bhagalpur news संपत्ति विवाद में भाई ने ही छह लाख रुपये की सुपारी दे विपिन गुप्ता की हत्या करवायी

संपत्ति विवाद में भाई ने ही छह लाख रुपये की सुपारी देकर विपिन गुप्ता की हत्या करवायी थी. यह खुलासा नवगछिया एसपी प्ररेण कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया.

By JITENDRA TOMAR | May 10, 2025 1:35 AM
feature

संपत्ति विवाद में भाई ने ही छह लाख रुपये की सुपारी देकर विपिन गुप्ता की हत्या करवायी थी. यह खुलासा नवगछिया एसपी प्ररेण कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया. नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी के व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या का शूटर सहित पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना तेतरी का मुकेश झा, अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार, उजानी का मो कबीर है. चार मई की रात 9:20 बजे किराना व्यवसायी को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पत्नी रानु देवी के आवेदन पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष नवगछिया, थाना के अन्य पदाधिकारी व डीआइयू शामिल किया गया था. टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, मानवीय व तकनीकी अनुसंधान में घटना में शामिल शूटर की पहचान मुकेश झा के रूप में की. पुलिस ने अनमोल पासवान को गिरफ्तार किया. अनमोल को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 48 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो सारी कहानी खुल कर सामने आयी. पुलिस ने अनमोल के बाद मुकेश झा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने भागलपुर से कबीर को गिरफ्तार किया. मुकेश झा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कट़्टा बरामद किया. पुलिस ने ओडिसा से मृतक के भाई विपिन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे नवगछिया लेकर आ रही है. मो कबीर मृतक विनय गुप्ता के भाई विपिन गुप्ता के किराना दुकान में काम करता था. तीन माह पूर्व कबीर के माध्यम से अनमोल पासवान से संपर्क हुआ. अनमोल पासवान को तीन लाख रुपये सुपारी देकर विनय की हत्या की बात हुई. अनमोल ने समय पर काम नहीं किया. अनमोल से फिर छह लाख रुपये में बात हुई. अनमोल को एक लाख रुपये पूर्व ही दे दिया गया था. अनमोल ने मुकेश झा को हत्या के लिए तैयार किया. मुकेश झा ने गोली मार कर विनय गुप्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया. कांड उद्भेदन के लिए गठित टीम में शामिल लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version