जिला जनता दल यूनाइटेड कमेटी की ओर से शुक्रवार को जिला जदयू कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की वर्चुअल मीटिंग हुई. इसमें जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, शाहिद रजा, अरविंद कुमार, पंकज पटेल एवं बूथ लेवल एजेंट-1 विवेकानंद गुप्ता, शाहबाज आलम मुन्ना, बृजेश सिंह, कैलाश राय का विशेष योगदान रहा.
जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान की तैयारी को लेकर जनता दल (यू) की यह बैठक हुई. अभियान पूरी सजगता और सक्रियता के साथ सफल बनाने का दिशा-निर्देश शीर्ष नेतृत्व से मिला है. इस अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आठ जुलाई को सभी पंचायतों में साइकिल रैली निकाली जायेगी. प्रदेश महासचिव ई शुभानंद मुकेश, प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य अजय राय, बीनू बिहारी, अर्पणा कुमारी, धनंजय मंडल, संजय यादव, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल, विनय कुमार किशोर कुमार, गुरुदेव मंडल, विनय कुमार, मृत्युंजय कुशवाहा, कैलाश मंडल, राजेश कुमार मंडल, संजय सिंह, दीपक कुमार, सरिता कुमारी, करण लाल, कल्याणी शाह, संजय मंडल, अमीन मंडल, अमित कुमार, मोहसिन, पंकज दाती, सोनू द्वारकाधीश, मनोज कुमार, बालकृष्ण मोयल, अमर शर्मा, शिशुपाल भारती, गोलू मंडल, महेश दास, रविश रवि, हीरा पाण्डे, दीपक सिंह, दीपक गुप्ता, गुरुदेव मंडल, विनय कुमार, रोजी रानी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है