Bhagalpur News: वार्ड पार्षद के पुत्र व जदयू नेता पर गोलीबारी करने का आरोप
हनुमान मंदिर मुसहरी पार्टी में वार्ड पार्षद के पुत्र व जदयू नेता पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है.
By SANJIV KUMAR | April 26, 2025 1:21 AM
प्रतिनिधि, नवगछिया.
हनुमान मंदिर मुसहरी पार्टी में वार्ड पार्षद के पुत्र व जदयू नेता पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में नवगछिया नगर परिषद के मुसहरी पट्टी वार्ड 26 निवासी शिवशंकर ऋषिदेव ने नवगछिया एससी एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जिसमें वार्ड पार्षद पुत्र व जदयू नेता हिमांशु भगत व मोहन सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है. हिमांशु भगत की मां नवगछिया नगर परिषद में वार्ड पार्षद हैं. शिवशंकर ऋषिदेव की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 24 अप्रैल की रात 11.50 बजे वह अपने मामा नंदलाल ऋषि के यहां से शादी का भोज खाकर घर जा रहा था. हनुमान मंदिर मुसहरी पट्टी के पास हिमांशु भगत, मोहन सिंह ने देखते ही जाति सूचक गाली दी. विरोध किया, तो हिमांशु भगत पिस्तौल निकालकर जान मारने की नीयत से दो गोली चला दी. मुझे नहीं लगी, तो तीसरी गोली चलाया जो वहां खड़ी बकरी को लगी. आदर्श थाना के पुलिस पदाधिकारी सूचना पर आये उस जगह से दो गोली का खोखा बरामद किये. नवगछिया एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नारायणपुर में एनएच-31 पर खड़े ट्रक की हुई चोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .