कुशहा-साधोपुर के ग्रामीण पूरब व उत्तर दिशा से बाढ़ के पानी से घिर गये
By JITENDRA TOMAR | August 4, 2025 12:12 AM
कुशहा-साधोपुर के ग्रामीण पूरब व उत्तर दिशा से बाढ़ के पानी से घिर गये है. जलस्तर बढ़ते क्रम के साथ धीरे-धीरे गांव को अपने प्रभाव में ले रहा है.लगातार हो रही बारिश से साधोपुर गांव में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग पानी मे ही अपनी दिनचर्या सहित अन्य कार्य करने को विवश है. सूचना पाकर जानीडीह मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव, ग्रामीण रूपेश यादव, गुणसागर यादव, सुनील यादव पहुंचे व स्थिति को देख गांव के मनहाने स्थित सुरक्षा बांध को कटवा कर जल निकासी कराया. बांध काटने के बाद जलमाव का पानी काफी हद तक निकल गया तब लोगों ने राहत की सांस ली.
सन्हौली गांव में घुसे बाढ़ के पानी से परेशानी
जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
पीरपैंती प्रखंड के कई इलाकों में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पत्थलखान गांव के पास एनएच- 80 का काम हो रहा है उसे रोड की नारकीय स्थिति हो गयी. लोगों को उसे रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो रहा है. पीरपैंती बाजार और बाराहाट बाजार में कई रोड पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. बारिश के बीच कई घंटे बिजली गुल रही. धान की रोपनी करने वालों किसानों के लिए राहत रही. कई किसानों ने बातचीत में बताया कि अब धान की रोपनी कल से रफ्तार पकड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .