Bhagalpur news गिरफ्तार पांचों आरोपितों के ही घर से मिला था हथियार

गिरफ्तार पांचों आरोपितों के ही घर से मिला था हथियार

By JITENDRA TOMAR | May 13, 2025 12:46 AM
feature

गोराडीह थाना क्षेत्र सोनूडीह सतजोरी पंचायत अंतर्गत गंगटी पोखर गांव में रविवार को जमीन विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुष्टि सोमवार को एसएसपी भागलपुर हृदयकांत ने प्रेस वार्ता में की. गिरफ्तार आरोपितों में गंगटी गांव के छंगुरी यादव का पुत्र मनोज यादव उर्फ मंटू यादव, परमानंद यादव का पुत्र जय कृष्ण यादव, स्व भूदेव यादव का पुत्र राजकिशोर यादव, मंटू यादव का पुत्र सोमनाथ कुमार व महेश यादव का पुत्र सौरभ यादव शामिल है. पांचों आरोपितों के घर से पुलिस ने तलाशी में एक दोनाली बंदूक दो कट्टा व 16 गोली बरामद की है. रविवार को जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद में दोनों पक्षों ने हथियार का प्रदर्शन कियाथा. सूचना ग्रामीणों ने 112 नंबर को दी थी. 112 नंबर ने इसकी सूचना गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था चंद्रभूषण के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करआरोपित के घर में छापामारी कर हथियार के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था. छापेमारी दल में गोराडीह थाना के एसआई आदर्श कुंदन, विकास कुमार, विनोद कुमार राय, एएसआई रंजीत कुमार, चंद्र मोहन राय, चालक वीरेंद्र कुमार मंडल व कमलेश कुमार कमल के साथ गोराडीह थाना के कई सिपाही शामिल थे.

जहांगीरा के समीप जाम से परेशानी

डीजे वाहन ने तोड़ा रेलवे फाटक, लगा जाम

अकबरनगर शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे समपार केबिन पर भारी वाहनों का काफी दबाव है. सोमवार अकबरनगर केबिन पार करने के लिए वाहन चालकों में आपाधापी रही. वाहन चालकों ने बताया कि चार-पांच घंटे से जाम में फंसे है. केबिन बंद होने से दो से तीन किमी जाम लगता है. फाटक खुलते ही वाहन को जल्दी निकालने को लेकर रोज रेलकर्मी से नोकझोंक होती है. सोमवार सुबह एक डीजे वाहन जल्दी से समपार फाटक पार करने के दौरान गेट से टकरा गया. वाहन से गेट टूट कर दो हिस्सों में बंट गया. मौके पर मौजूद रेलकर्मी ने डीजे वाहन को पकड़ लिया. रेलकर्मी ने वाहन से गेट क्षति होने की सूचना रेल पुलिस को दी है. रेल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version