Weather: जून से सितंबर तक सामान्य से थोड़ी अधिक होगी मानसूनी बारिश, मौसम विभाग ने दो महिने पहले जारी किया पूर्वानुमान

Weather: इस साल जून से सितंबर तक सामान्य से थोड़ी अधिक मानसूनी बारिश होगी. मौसम विभाग ने दो महिने पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया है. बिहार व झारखंड समेत पूरे देश में सामान्य से थोड़ी अधिक 103 प्रतिशत बारिश होगी.

By Radheshyam Kushwaha | April 10, 2025 8:38 PM
feature

Bihar Weather Report: गौतम वेदपाणि/ भागलपुर. देश में हर साल केरल तट पर 31 मई तक मानसून का आगमन हो जाता है. वहीं बंगाल की खाड़ी होकर इसके भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल तक आने में 15 जून तक का समय लग सकता है. देश के सुदूर दक्षिण स्थित हिंद महासागर में जारी मौसमी परिवर्तन के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि इस बार मानसून के सीजन में सूखे जैसी स्थिति नहीं रहेगी. बिहार व झारखंड समेत पूरे देश में सामान्य से थोड़ी अधिक 103 प्रतिशत बारिश होगी.

इस बार मानसून रहेगा सामान्य

भागलपुर जिले में मानसून सीजन जून से सितंबर तक अच्छी बारिश होगी. बीते वर्ष 2024 में जिले में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. पूरे बिहार में औसत बारिश का आकड़ा 798 मिलीमीटर रहा था. यह पूर्वानुमान स्काईमेट वेदर ने अपने अध्ययन के बाद जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार 96-104 प्रतिशत बारिश एक सामान्य स्थिति है. मानसून को समझने के लिए हिंद महासागर में सक्रिय गर्म हवा की स्थिति यानी ला-नीना की स्थिति का आकलन किया गया है.

किस महीने में कितनी होगी बारिश

जून में सामान्य से अधिक वर्षा की 30 प्रतिशत संभावना है. वहीं सूखे की संभावना महज पांच प्रतिशत है. जून में करीब 165.3 मिमी बारिश होगी. वहीं जुलाई में बारिश के सामान्य रहने की 60 प्रतिशत संभावना है. जुलाई में 280.5 मिमी बारिश हो सकती है. सामान्य से कम बारिश होने का महज 20 प्रतिशत अनुमान है. अगस्त में औसत 254.9 मिमी बारिश हो सकती है. जबकि मानसून के सबसे अंतिम महीना सितंबर में 167.9 मिमी बारिश हो सकती है. इस महीने में भी सामान्य बारिश की 60% संभावना है. वहीं सामान्य से कम बारिश होने की महज 20 प्रतिशत संभावना है.

Also Read: बिहार में बारिश का कहर, वज्रपात से 24 लोगों की दर्दनाक मौत, इन जिलों में आंधी-तूफान ने मचायी तबाही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version