Bhagalpur news कांवर की डलिया में नानी को व नौ माह के बेटा को मां लेकर चली देवघर

श्रावणी मेला के दौरान कांवर यात्रा में अधिकतर भक्त मन्नत पूरी होने पर बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो श्रद्धा भक्ति से इस कठिन यात्रा पर निकल पड़ते हैं.

By JITENDRA TOMAR | July 27, 2025 10:48 PM
an image

श्रावणी मेला के दौरान कांवर यात्रा में अधिकतर भक्त मन्नत पूरी होने पर बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो श्रद्धा भक्ति से इस कठिन यात्रा पर निकल पड़ते हैं. रविवार को सुलतानगंज में दो ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिन्होंने आस्था की गहराई व रिश्तों की खूबसूरती को उजागर कर दिया. धनबाद जिले के लोयाबाद के रतन कुमार और बुधन कुमार अपनी 70 वर्षीया नानी को कांवर के डलिया में बैठा कर बाबाधाम की यात्रा रविवार को शुरू की. नानी मां भी देवघर नहीं गयी थी. नातियों ने संकल्प लिया और रविवार को कांवर यात्रा पर निकल पड़े. कांवर के एक तरफ गंगाजल व दूसरी ओर डलिया में नानी मां को बैठाया. रतन और बुधन ने बताया हम बचपन से सुनते आ रहे थे कि नानी बाबा के दर्शन की इच्छा रखती हैं. इस बार हमने ठान लिया कि उन्हें लेकर ही जायेंगे. नानी श्री देवी ने कहा कि इससे बढ़कर और क्या खुशी हो सकती है. भगवान सभी को ऐसा नाती दें. बाबा की कृपा व नातियों की भक्ति ने आज यह दिन दिखाया. नानी के साथ कांवर में गंगा जल भी रखा है, जिससे वह देवघर पहुंच जलार्पण करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version