Bhagalpur news छैला बिहारी ही गाना गाये, तो हम डांस करने लगे : गोपाल मंडल

एनडीए के होली मिलन समारोह में महिला गायिका के गाल पर 500 रुपये का नोट चिपकाने, फिर सार्वजनिक मंच से महिलाओं के लिए अश्लील गाना गाने का मामला

By JITENDRA TOMAR | March 19, 2025 11:41 PM
an image

एनडीए के होली मिलन समारोह में महिला गायिका के गाल पर 500 रुपये का नोट चिपकाने, फिर सार्वजनिक मंच से महिलाओं के लिए अश्लील गाना गाने का वीडियो वायरल होने बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाना में जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दूसरी ओर इस प्रकरण पर मंगलवार को महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यशाला में बिहार के डीजीपी विनय कुमार कड़ा बयान दे चुके हैं. डीजीपी ने कहा था कि कहीं डांस हो रहा है और कहीं जाकर महिला के गाल में नोट सटा रहे हैं. यह कितनी भद्दी चीज है. खासकर, यह काम जनप्रतिनिधि की तरफ से किया जा रहा हो. ऐसे लोगों का खुलकर विरोध होना चाहिए. 55 साल की उम्र में जो नाच देख रहे हैं, उनके बच्चे बलात्कारी होंगे. डीजीपी के इस बयान के बाद गोपाल मंडल का बयान भी सामने आया है. बिहार विस में जब पत्रकारों ने विधायक से पूछा कि डीजीपी ने आपके खिलाफ बयान दिया है, तो उन्होंने कहा कि हम पर्दे पर कलाकार है, इसके बारे में मत पूछिए. हम बैठे थे, तो गायिका झुक गयी. हम 500 रुपये का नोट निकाल कर दे दिये. वह झुकी हुई थी, तो लगा कि उसके गाल पर नोट सटा दिये. चार-चार ठो माइक था, कौन गया, नहीं गया, पता नहीं. छैला बिहारी ही गाना गाये, तो हम डांस करने लगे. हम नहीं बोले हैं कुछ भी. गोपाल मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल का वीडियो वायरल नहीं होगा, तो फिर किसका वीडियो वायरल होगा?

ऐसे लोगों को कार्यक्रम के दौरान ही थप्पड़ मारना चाहिए था : छैला बिहारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version