बिहार में छह माह के बेटे के सामने मां ने की आत्महत्या, मोबाइल के लिए पति से झगड़ा के बाद जहर खाकर दे दी जान

Bihar Suicide News: भागलपुर के बरारी इलाके में घरेलू कलह एक दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मृतका के छह महीने का एक बेटा भी है, जिसे अब मां की ममता से वंचित होना पड़ा.

By Abhinandan Pandey | May 4, 2025 2:19 PM
an image

Bihar Suicide News: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी इलाके से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. खंजरपुर की रहने वाली दुर्गा देवी नाम की महिला ने पति से मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की उम्र लगभग 28 साल थी और उसका छह महीने का एक बेटा है, जिसे वह किराए के घर में अकेले पाल रही थी.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात दुर्गा ने अपने पति सनोज मालकार से नया मोबाइल खरीदने की मांग की थी. पति धनबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और 3-4 महीने में एक बार ही घर आता है. इस मांग को लेकर दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई. इसी गुस्से और तनाव में आकर दुर्गा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जब तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल मायागंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आर्थिक तंगी को लेकर पति से होता था विवाद

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्गा और उसके पति के बीच पहले से ही आर्थिक तंगी को लेकर विवाद होते रहते थे. पति के लंबे समय तक बाहर रहने और पैसों की कमी के चलते दुर्गा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. उसकी परेशानी इस हद तक बढ़ गई थी कि वो किसी से खुलकर बात भी नहीं करती थी.

अभी तक नहीं दी गई है लिखित शिकायत

बरारी थानाध्यक्ष के अनुसार, मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

छह महीने के मासूम बेटे को छोड़ गई मां

दुर्गा की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. खासकर छह महीने के मासूम बेटे को मां की गोद से यूं छिन जाना, हर किसी की आंखें नम कर गया. यह घटना न केवल घरेलू तनाव की भयावहता को उजागर करती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद की अहमियत पर भी सवाल खड़े करती है.

Also Read: बिहार के इन 19 जिलों में आंधी, तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version