नवगछिया मृत व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की पत्नी रानु गुप्ता ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन देकर जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. रानु गुप्ता ने हत्या के आरोपित के पुत्र पर धमकाने का आराेप लगाया है. पीड़िता ने नवगछिया एसपी से मिलकर आवेदन दी है. पिछले दिनों दुकान बंद करने के दौरान विनय कुमार गुप्ता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या मामले में मृतक बड़े भाई सहित अन्य आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पीड़िता के आवेदन के अनुसार जिस समय मेरे पति की हत्या हुई थी. प्राथमिकी दर्ज करवाने के समय वह काफी सदमे में थी. जिससे घटना की जानकारी विस्तार से नहीं दे पायी हूं. मेरे पति विनय कुमार गुप्ता की हत्या में मेरे पति के बड़े भाई के अलावा उनके लड़के की मुख्य भूमिका रही है. वह लोग घटना के पूर्व भी कई बार धमकी दे चुके है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. इस कारण पूर्व में कोई सूचना नहीं दे पायी हूं. मेरे पति की हत्या के बाद व्यवसायिक कार्य के लिए मैं अपने ससुर के सहयोग में दुकान पर जाती हूं. मेरे भैसुर के लड़के की तरफ से तरह तरह की धमकियां दी जा रही है. खुलेआम चर्चा हो रही हैं कि अब मेरे जान पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इसलिए अपना बयान न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अभिलिखित कराना चाहती हूं. न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए अनुसंधानकर्ता को निर्देश देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें