शाहकुं बेलथू गांव की महिला ललिता देवी को पड़ोसियों ने डायन के आरोप में बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी महिला का इलाज शाहकुंड सीएचसी में हुआ. जख्मी महिला ने दर्ज केस में कहा है कि घर में खाना बनाने के क्रम में अकेली थी. पड़ोस के सात आऱोपितों ने हाथ-पैर बांध डायन के आरोप में पिटाई की. आरोपितों की पिटाई से महिला अर्धनग्न हो गयी. आरोपितों ने केस दर्ज कराने पर महिला का अर्धनग्न वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. आरोपितों के इस हरकत की गुहार महिला ने पंचायत में लगायी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डरी सहमी महिला ने गांव के गुंजा देवी, मिथुन महतो, श्रवण महतो, दिवाकर कुमार, सारथी देवी, सुलोचना देवी, विलाचन महतो पर केस दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें