Bhagalpur news डायन के आरोप में महिला से मारपीट, सात लोगों पर केस

शाहकुं बेलथू गांव की महिला ललिता देवी को पड़ोसियों ने डायन के आरोप में बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी महिला का इलाज शाहकुंड सीएचसी में हुआ.

By JITENDRA TOMAR | May 4, 2025 12:03 AM
feature

शाहकुं बेलथू गांव की महिला ललिता देवी को पड़ोसियों ने डायन के आरोप में बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी महिला का इलाज शाहकुंड सीएचसी में हुआ. जख्मी महिला ने दर्ज केस में कहा है कि घर में खाना बनाने के क्रम में अकेली थी. पड़ोस के सात आऱोपितों ने हाथ-पैर बांध डायन के आरोप में पिटाई की. आरोपितों की पिटाई से महिला अर्धनग्न हो गयी. आरोपितों ने केस दर्ज कराने पर महिला का अर्धनग्न वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. आरोपितों के इस हरकत की गुहार महिला ने पंचायत में लगायी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डरी सहमी महिला ने गांव के गुंजा देवी, मिथुन महतो, श्रवण महतो, दिवाकर कुमार, सारथी देवी, सुलोचना देवी, विलाचन महतो पर केस दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.

जदयू जिलाध्यक्ष ने महादलित परिवार की समस्याओं को सुना

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version