Bhagalpur news पति की तलाश में मुज्जफरपुर की महिला पहुंची अपनी ससुराल मुरली गांव

पति की तलाश में भटक रही एक महिला मंगलवार को रंगरा चौक प्रखंड के मुरली गांव पहुंची, जहां उसके साथ ससुराल वालों ने दुर्व्यवहार किया और घर से भगा दिया.

By JITENDRA TOMAR | March 19, 2025 12:46 AM
an image

पति की तलाश में भटक रही एक महिला मंगलवार को रंगरा चौक प्रखंड के मुरली गांव पहुंची, जहां उसके साथ ससुराल वालों ने दुर्व्यवहार किया और घर से भगा दिया. पीड़ित महिला मुज्जफरपुर की रहने वाली प्रियंका देवी है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में रंगरा थाना और नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार को आवेदन दी है. प्रियंका देवी के अनुसार वर्ष 2016 में रंगरा प्रखंड के मुरली निवासी रंजीत सिंह का मिस कॉल आया था. जब उसने कॉल बैक किया तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी. प्रियंका ने उसे बताया कि वह विधवा है और उसका एक पुत्र भी है. उसके पति का निधन बीमारी के कारण हो गया था. बातचीत बढ़ने के साथ ही रंजीत ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रियंका ने स्वीकार कर लिया.

2019 में मंदिर में की थी दोनों ने शादी

दोनों ने वर्ष 2019 में मुज़फ्फरपुर के एक मंदिर में शादी कर ली और एक साथ रहने लगे. कुछ समय बाद रंजीत उसे पंजाब के रोहतक ले गया, जहां वह काम करने लगा. शुरू में दोनों का जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद रंजीत अचानक फरार हो गया. पति के लापता होने के बाद परिवार वालों ने भी साथ छोड़ दिया. प्रियंका ने बताया कि पहले रंजीत के परिवार के लोग उससे फोन पर बात करते थे लेकिन अब वे भी बात करने से कतरा रहे हैं. जब प्रयास के बावजूद पति का कोई सुराग नहीं मिला, तो वह खुद रंगरा प्रखंड के मुरली गांव पहुंची. प्रियंका जब अपने पति के घर पहुंची तो वहां रंजीत के परिवारवालों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. प्रियंका ने रंगरा थाना में शिकायत दर्ज करायी और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को भी आवेदन देकर न्याय की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version