Bhagalpur news खरीक पीएचसी में सुविधा बहाल रखने को स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

पीएचसी खरीक को तेलघी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्ज कर दिया गया है.

By JITENDRA TOMAR | May 6, 2025 1:30 AM
feature

15 सालों से संचालित पीएचसी खरीक को तेलघी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्ज कर दिया गया है. खरीक पीएचसी की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बंद हो गयी है. इलाके के लोगों में आक्रोश है व सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. विधायक ने बताया कि खरीक पीएचसी का संचालन जहां हो रहा था, वहां सरकार के मानक के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तेलघी बनाया गया है. विधायक ने जन भावना को समझते हुए रविवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिख खरीक पीएचसी की सभी सुविधाएं पूर्ववत बहाल रखने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई गांव के लोगों को तेलघी गांव से दूरी रहने से सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने में भारी परेशानी हो रही है. खरीक पीएचसी में छह बेड की सुविधा समेत अन्य सभी स्वास्थ्य सेवा पूर्व की तरह बहाल किया जाय, ताकि प्रखंड के सभी गांव के लोगों को सुविधाजनक तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.

मिरहट्टी में सार्वजनिक पुस्तकालय का उदघाटन

सुलतानगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरहट्टी में सोमवार को सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन जिप सदस्य अरुण दास ने फीता काट कर किया. एचएम दयानंद दास ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय में लगभग 1300 से अधिक पुस्तकें हैं. पुस्तकालय में 10 बुक स्टॉल के साथ-साथ छह बड़ा टेबल एवं 30 कुर्सी है.

कटहरा पंचायत के उप मुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version