15 सालों से संचालित पीएचसी खरीक को तेलघी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्ज कर दिया गया है. खरीक पीएचसी की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बंद हो गयी है. इलाके के लोगों में आक्रोश है व सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. विधायक ने बताया कि खरीक पीएचसी का संचालन जहां हो रहा था, वहां सरकार के मानक के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तेलघी बनाया गया है. विधायक ने जन भावना को समझते हुए रविवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिख खरीक पीएचसी की सभी सुविधाएं पूर्ववत बहाल रखने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई गांव के लोगों को तेलघी गांव से दूरी रहने से सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने में भारी परेशानी हो रही है. खरीक पीएचसी में छह बेड की सुविधा समेत अन्य सभी स्वास्थ्य सेवा पूर्व की तरह बहाल किया जाय, ताकि प्रखंड के सभी गांव के लोगों को सुविधाजनक तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें