मायागंज अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को एक्सरे जांच नहीं हो पायी. दरअसल मशीन के प्लेट में खराबी आने से जांच बाधित रही. सोमवार को भी जांच के बाद रिपोर्ट बांटने में विलंब हुआ था. इधर, मंगलवार को जांच नहीं होने से 100 से अधिक मरीज लौट गये. मरीजों को जांच के लिए मंगलवार को बुलाया गया. वहीं ओपीडी प्रबंधक सौरव कुमार ने बताया कि देर शाम तक मशीन को ठीक कर दिया गया है. मंगलवार को करीब 20 एक्सरे होने के बाद मशीन में गड़बड़ी आ गयी थी. इधर, जांच के लिए दूरदराज से आये मरीजों ने बताया कि मायागंज आने में काफी किराया खर्च हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें