बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर विद्यालय मैदान में योगोत्सव बुधवार को मोरारजी देसाई योग संस्थान तथा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में 100 काउंटडाउन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के योग उत्सव मनाया गया. जिसके आयोजक सत्यभामा योग प्राकृतिक चिकित्सा और एक्यूप्रेशर ट्रस्ट भागलपुर है. यह आयोजन आयोजन कस्तूरबा बालिका विद्यालय मैदान जयरामपुर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर रीना देवी तथा सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम के संचालक कन्हैया कुमार ने किया. वहीं, काॅमन योग प्रोटोकॉल को जिला योग समन्वय सह योग प्रशिक्षक आनंद कुमार ठाकुर ने कराया. प्रोटोकॉल के अभ्यास में योग प्रशिक्षिका नीलू कुमारी तथा प्रियंका कुमारी ने कराया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग प्रशिक्षक अभिनव कुमार, गोपाल कुमार झा, चैतन्य चंदन कुमार योग प्रशिक्षिका अनुपम कुमारी सरिता कुमारी पायल कुमारी अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में अन्य योग प्रशिक्षक भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें