नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बस स्टैंड एनएच-31 पर बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक युवक को धक्का मार दिया. युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क से उठाकर इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर भेज दिया. घायल युवक की पहचान नारायणपुर गांव के सुभाष यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सड़क पार कर एक तरफ से दूसरी ओर जा रहा था. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें